एटा: जिले की नगर कोतवाली में तैनात सिपाही महेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान सड़क पर गिरने से सिर में चोट लग गई. आनन-फानन में राहगीरों की मदद से सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सिर की चोट गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल में ही सिपाही महेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया.
क्या है पूरा मामला
- महेंद्र सिंह जिले की नगर कोतवाली में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.
- शुक्रवार को उनकी ड्यूटी शिकोहाबाद रोड पर थी.
- ड्यूटी के दौरान सड़क पर चलते हुए अचानक से सिपाही महेंद्र सिंह गिर पड़े.
- इससे उनके सिर में गंभीर चोट आ गई.
- सिपाही को गिरता देख राहगीरों ने तुरंत सिपाही को उठाकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचाया.
- अस्पताल में इलाज के दौरान सिपाही महेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया.
- उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- महेंद्र सिंह बुलंदशहर के रहने वाले थे.
ड्यूटी के दौरान सड़क पर चलते हुए अचानक से सिपाही महेंद्र सिंह गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई. इसके कारण कांस्टेबल महेंद्र सिंह की मौत हो गई. सूचना दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-सुनील कुमार सिंह, एसएसपी