एटा: जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र स्थित नगरिया मोड़ के पास गुरुवार को कार अचानक धू-धूकर जलने लगी. आग देखकर कार सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई और किसी तरह कूदकर उन लोगों ने अपनी जान बचाई. वहीं देखते ही देखते पूरी कार आग का गोला बन गई. जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त कार में 7 लोग सवार थे, जो कि सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
शॉर्ट सर्किट बनी कार में आग लगने की वजह
- एटा के ठंडी सड़क निवासी अजय अपने परिवार के साथ जलेसर क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे.
- गुरुवार शादी समारोह से वापस लौटते वक्त कार में अचानक से धुआं निकलने लगा.
- कार से धुआं निकलता देख गाड़ी में सवार सभी सात लोगों ने कूदकर जान बचाई.
- शॉर्ट सर्किट कार में आग लगने की वजह बताई जा रही है, इस हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं.
- एडिशनल एसपी संजय कुमार के मुताबिक कार में वायरिंग डिस्टर्ब होने के कारण आग लगी थी.