ETV Bharat / state

...कैसे बचेगा पर्यावरण, जब CMO आवास में लगे जामुन के पेड़ पर चला आरा

एटा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास परिसर में जामुन के हरे पेड़ काटे जाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की जागरूकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:25 PM IST

काटा गया जामुन का पेड़.

एटाः बीते एक दिन पहले सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के आवासीय परिसर में जामुन का एक हरा पेड़ काटा गया था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. जब इस बात की पड़ताल की गई तो मौके पर कटे हुए पेड़ की जड़ और टहनियां मौजूद थीं, जबकि तना गायब था. हालांकि सीएमओ ने अपने आवास परिसर में किसी भी तरह के पेड़ काटे जाने की बात से साफ इनकार किया है. वायरल वीडियो सीएमओ आवास परिसर का है कि नहीं इसकी पुष्टि ईटीवी भारत भी नहीं करता है.

काटा गया जामुन का पेड़

जानें क्या है मामला-

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में अन्य पेड़ों के साथ जामुन का भी पेड़ लगा था.
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में लगे जामुन के हरे पेड़ को एक दिन पहले काट दिया गया था.
  • जामुन के हरे पेड़ को काटने के बाद तने को मौके से हटा दिया गया था.
  • पेड़ की जड़ और टहनियां अभी सीएमओ आवास परिसर में पड़ी हुई हैं.
  • सीएमओ आवास परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने पेड़ की छटाई की बात मानी हैं.

जब इस बारे में सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने वायरल वीडियो को देखकर बताया कि उनके आवासीय परिसर में किसी भी हरे पेड़ की कटाई नहीं हुई है. यह वीडियो उनके आवास परिसर का नहीं है.

सीएमओ आवास परिसर में नए पौधे लगाए जा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए जा चुके हैं. कुछ जगह पर पेड़ गलत तरीके से लगे हुए थे, जिसके चलते पेड़ों की कटाई छटाई करनी पड़ी है, लेकिन जड़ से कोई पेड़ काटा नहीं गया है.
पुष्पेंद्र, वरिष्ठ लिपिक, स्वास्थ्य विभाग

एटाः बीते एक दिन पहले सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के आवासीय परिसर में जामुन का एक हरा पेड़ काटा गया था, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. जब इस बात की पड़ताल की गई तो मौके पर कटे हुए पेड़ की जड़ और टहनियां मौजूद थीं, जबकि तना गायब था. हालांकि सीएमओ ने अपने आवास परिसर में किसी भी तरह के पेड़ काटे जाने की बात से साफ इनकार किया है. वायरल वीडियो सीएमओ आवास परिसर का है कि नहीं इसकी पुष्टि ईटीवी भारत भी नहीं करता है.

काटा गया जामुन का पेड़

जानें क्या है मामला-

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में अन्य पेड़ों के साथ जामुन का भी पेड़ लगा था.
  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में लगे जामुन के हरे पेड़ को एक दिन पहले काट दिया गया था.
  • जामुन के हरे पेड़ को काटने के बाद तने को मौके से हटा दिया गया था.
  • पेड़ की जड़ और टहनियां अभी सीएमओ आवास परिसर में पड़ी हुई हैं.
  • सीएमओ आवास परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने पेड़ की छटाई की बात मानी हैं.

जब इस बारे में सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने वायरल वीडियो को देखकर बताया कि उनके आवासीय परिसर में किसी भी हरे पेड़ की कटाई नहीं हुई है. यह वीडियो उनके आवास परिसर का नहीं है.

सीएमओ आवास परिसर में नए पौधे लगाए जा रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए जा चुके हैं. कुछ जगह पर पेड़ गलत तरीके से लगे हुए थे, जिसके चलते पेड़ों की कटाई छटाई करनी पड़ी है, लेकिन जड़ से कोई पेड़ काटा नहीं गया है.
पुष्पेंद्र, वरिष्ठ लिपिक, स्वास्थ्य विभाग

Intro:एंकर

एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवास परिसर में लगे जामुन के हरे पेड़ को एक दिन पहले काट दिया गया है। हरे पेड़ को काटे जाने के बाद तने को मौके से हटा दिया गया है । जबकि पेड़ की जड़ व टहनियां आज भी वहां पड़ी हुई है। इसके अलावा सीएमओ आवास परिसर में मौजूद कर्मचारियों ने पेड़ की छटाई की बात मानी हैं। वहीं सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल ने अपने आवाज परिसर में किसी भी तरह के हरे पेड़ काटे जाने की बात से साफ इंकार किया है।


Body:वीओ-

दरअसल बीते 1 दिन पहले जिले के सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल के आवासीय परिसर में जामुन का एक हरा पेड़ काटा गया था। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। जब इस बात की पड़ताल की गई। तो मौके पर कटे हुए पेड़ की जड़ व टहनियां मौजूद थी। जबकि तना गायब था। जब इस बारे में सीएमओ डॉ अजय अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने वायरल वीडियो को देखकर बताया कि उनके आवासीय परिसर में किसी भी हरे पेड़ की कटाई नहीं हुई है। यह वीडियो उन के परिसर का नहीं है। वही स्वास्थ्य विभाग में तैनात वरिष्ठ लिपिक पुष्पेंद्र के मुताबिक सीएमओ आवास परिसर में नए पौधे लगाए जा रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए जा चुके हैं। कुछ जगह पर पेड़ गलत तरीके से लगे हुए थे। जिसके चलते पेड़ों की कटाई छटाई करनी पड़ी है। लेकिन जड़ से कोई पेड़ काटा नहीं गया है।
बाइट: डॉ अजय अग्रवाल(सीएमओ, एटा)
बाइट: पुष्पेंद्र ( वरिष्ठ लिपिक, स्वास्थ्य विभाग ,एटा)


Conclusion:स्वास्थ्य महकमे में तैनात अधिकारी व कर्मचारी लाख इंकार करें। लेकिन तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आवासीय परिसर में जामुन के हरे पेड़ काटे जाने का वीडियो पेड़ों को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना हरकत को बयां करने के लिए काफी है।

नोट-
UP_eta_cut of tree_7204756 इस slug के साथ हरे पेड़ काटे जाने का वायरल वीडियो एफटीपी से भेजा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.