एटा: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी, मंगलवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाइक सवार बच्चों को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रहा था.
क्या है घटना:
- कोतवाली अलीगंज क्षेत्र में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- बाइक सवार आकाश अपने बच्चों को विद्यालय में छोड़ कर घर वापस लौट रहा था.
- तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से आकाश की मौत हो गई.
- आकाश की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई.
- अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- पुलिस मौके से फरार चालक और वाहन की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:- एटा: मामूली कहासुनी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या