ETV Bharat / state

बीडीसी सदस्य पति के अपहरण मामले में नया मोड़, अब दूसरे प्रत्याशी पर FIR दर्ज - एटा न्यूज

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. वहीं अब महिला बीडीसी पति के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है.

पति ने कहा कि नहीं हुआ था अपहरण
पति ने कहा कि नहीं हुआ था अपहरण
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:31 PM IST

एटा : जिले में पंचायत चुनाव के बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. आपको बता दें, विकासखंड मारहरा की क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुपम देवी के पति मनोज कुमार, निवासी आजमपुर के अपहरण मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. थाने पर लौटे मनोज ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी, उसके पुत्र और एक प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बीडीसी के पति मनोज ने पत्नी को गुमराह कर पुलिस अधिकारियों से झूठी शिकायत कराने का आरोप ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी पर लगाया है.

बीडीसी सदस्य पति के अपहरण मामले में नया मोड़

बीडीसी सदस्य के पति ने कहा- नहीं हुआ था अपहरण

मनोज कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके अपहरण की झूठी अफवाह फैलाई गई. ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, इनके पुत्र जितेंद्र यादव और क्षेत्र के गांव नगला जवाहरी निवासी प्रधान ओमवीर सिंह यादव उसकी पत्नी अनुपम को गुमराह करके शनिवार की रात रवि वर्मा के विरुद्ध भड़काकर एसएसपी आवास पहुंचे, और अपहरण की झूठी सूचना दी. जबकि वह मां और पिता को दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था. शिकायत दर्ज होने के बाद मनोज कुमार कुछ समय बाद घर आ गया.

इस मामले में सीओ सदर इरफान नासिर खान ने बताया कि मेरे व थाना प्रभारी सीताराम सरोज की ओर से की गई पूछताछ के दौरान मनोज कुमार ने अपने बयानों में स्पष्ट किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह खुद अपनी मर्जी से दोस्तों के साथ गया था.


इसे भी पढ़े- 'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'


ये था पूरा मामला-

बता दें कि अनुपम देवी ने शनिवार शाम कई लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रवि वर्मा पर आरोप लगाए थे कि जबरन वोट लेने के उद्देश्य से उसके पति मनोज कुमार का अपहरण कर लिया गया है. वहीं थाना मिरहची पुलिस पर रवि वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे.

एटा : जिले में पंचायत चुनाव के बाद राजनैतिक गलियारों में हलचल मची हुई है. आपको बता दें, विकासखंड मारहरा की क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुपम देवी के पति मनोज कुमार, निवासी आजमपुर के अपहरण मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. थाने पर लौटे मनोज ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी, उसके पुत्र और एक प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. बीडीसी के पति मनोज ने पत्नी को गुमराह कर पुलिस अधिकारियों से झूठी शिकायत कराने का आरोप ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी पर लगाया है.

बीडीसी सदस्य पति के अपहरण मामले में नया मोड़

बीडीसी सदस्य के पति ने कहा- नहीं हुआ था अपहरण

मनोज कुमार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके अपहरण की झूठी अफवाह फैलाई गई. ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी राजेंद्र सिंह, इनके पुत्र जितेंद्र यादव और क्षेत्र के गांव नगला जवाहरी निवासी प्रधान ओमवीर सिंह यादव उसकी पत्नी अनुपम को गुमराह करके शनिवार की रात रवि वर्मा के विरुद्ध भड़काकर एसएसपी आवास पहुंचे, और अपहरण की झूठी सूचना दी. जबकि वह मां और पिता को दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से गया था. शिकायत दर्ज होने के बाद मनोज कुमार कुछ समय बाद घर आ गया.

इस मामले में सीओ सदर इरफान नासिर खान ने बताया कि मेरे व थाना प्रभारी सीताराम सरोज की ओर से की गई पूछताछ के दौरान मनोज कुमार ने अपने बयानों में स्पष्ट किया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, वह खुद अपनी मर्जी से दोस्तों के साथ गया था.


इसे भी पढ़े- 'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'


ये था पूरा मामला-

बता दें कि अनुपम देवी ने शनिवार शाम कई लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रवि वर्मा पर आरोप लगाए थे कि जबरन वोट लेने के उद्देश्य से उसके पति मनोज कुमार का अपहरण कर लिया गया है. वहीं थाना मिरहची पुलिस पर रवि वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.