एटा: जिले के थाना मारहरा क्षेत्र स्थित एक गांव में बीती रात घर के अंदर सो रही एक युवती पर घर के अंदर घुसकर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक युवक गांव का ही रहने वाला है. युवक का किसी बात को लेकर युवती से कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें पूरा मामला
- मामला थाना मारहरा क्षेत्र के एक गांव का है.
- जहां घर के अंदर सो रही एक युवती पर गांव के ही राजेश नाम के युवक ने चाकू से हमला कर दिया.
- जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल हो गई.
- परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में युवक पर दुष्कर्म की कोशिश करने और नाकाम होने पर युवती पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया है.
- हालांकि पुलिस ने इसे पुराना विवाद बताते हुए आरोपित युवक राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
- पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
युवक शादीशुदा है और उसका युवती से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. उसी को लेकर बीती रात युवती से फिर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने हमला कर दिया. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
- संजय कुमार, एडिशनल एसपी