ETV Bharat / state

एटा: दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस - एटा

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता पर आरोपी के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला किया. बताया जा रहा है कि युवती के साथ साल 2019 के अक्टूबर महीने में दुष्कर्म हुआ था. इसका आरोपी अभी जेल में है. वहीं आरोपी के रिश्तेदार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

etv bharat
जानकारी देते एएसपी.
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 5:17 PM IST

एटा: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. आरोप है कि आरोपी के रिश्तेदार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने जब मुकदमा वापस नहीं लिया तो उन्होंने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते एएसपी.

साल 2019 के अक्टूबर महीने में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. युवती द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दानिश को जेल भेज दिया था. आरोप है कि उसी के बाद से लगातार आरोपी के परिजन पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानभवन में सीपीए सम्मेलन का आयोजन, दिग्गज बोले- संसदीय प्रणाली हो मजबूत

मंगलवार की शाम पीड़ित युवती कासगंज से एटा लौटी थी. रेलवे रोड पर वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी के चाचा जब्बार और अख्तर अली एक बाइक पर सवार होकर आए और पीड़िता तथा उसकी बहन को रुकने के लिए कहा. जब दोनों रुकी नहीं तो उन्होंने पीड़िता और उसकी बहन को झाड़ियों में खींच लिया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर उन्होंने पीड़िता पर चाकू से हमला भी किया. किसी तरह जान बचाकर भागी पीड़िता और उसकी बहन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि इस मामले में जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

एटा: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता पर जानलेवा हमला हुआ है. पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. आरोप है कि आरोपी के रिश्तेदार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे. पीड़िता ने जब मुकदमा वापस नहीं लिया तो उन्होंने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी देते एएसपी.

साल 2019 के अक्टूबर महीने में नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. युवती द्वारा शोर मचाने पर परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपी दानिश को जेल भेज दिया था. आरोप है कि उसी के बाद से लगातार आरोपी के परिजन पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विधानभवन में सीपीए सम्मेलन का आयोजन, दिग्गज बोले- संसदीय प्रणाली हो मजबूत

मंगलवार की शाम पीड़ित युवती कासगंज से एटा लौटी थी. रेलवे रोड पर वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी. इसी दौरान आरोपी के चाचा जब्बार और अख्तर अली एक बाइक पर सवार होकर आए और पीड़िता तथा उसकी बहन को रुकने के लिए कहा. जब दोनों रुकी नहीं तो उन्होंने पीड़िता और उसकी बहन को झाड़ियों में खींच लिया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर उन्होंने पीड़िता पर चाकू से हमला भी किया. किसी तरह जान बचाकर भागी पीड़िता और उसकी बहन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि इस मामले में जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एटा। जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता युवती पर जानलेवा हमला हुआ है। पीड़िता पर हमला करने वाले आरोपित के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि आरोपित के रिश्तेदार पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। पीड़िता ने जब मुकदमा वापस नहीं लिया तो आरोपित के रिश्तेदारों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवती का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Body:दरअसल साल 2019 के अक्टूबर महीने में नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती के घर में घुसकर एक युवक द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया था। युवती द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। जिस युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा था उसका नाम दानिश बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर आरोपित दानिश को जेल भेज दिया था। आरोप है कि उसी के बाद से लगातार आरोपित के परिजन पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। बीते मंगलवार की शाम पीड़ित युवती कासगंज जिले से एटा लौटी थी। रेलवे रोड पर वह अपनी बहन के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान आरोप है कि आरोपित दानिश के चाचा जब्बार व अख्तर अली एक बाइक पर सवार होकर आए तथा पीड़िता तथा उसकी बहन को रुकने के लिए कहा। लेकिन पीड़िता और उसकी बहन रुकी नहीं और आगे बढ़ने लगी। जिसके बाद बाइक सवार लोगों ने पीड़िता और उसकी बहन को झाड़ियों में खींच लिया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। बताया जा रहा है कि मना करने पर उन्होंने पीड़िता पर चाकू से हमला किया। किसी तरह जान बचाकर भागी पीड़िता और उसकी बहन ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
बाइट: पीड़िता


Conclusion:एडिशनल एसपी संजय कुमार ने बताया है कि इस मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बाइट: संजय कुमार (एडिशनल एसपी एटा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.