एटा: जनपद में टूंडला-एटा रोड पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया. आगरा की तरफ से आ रहा आर्मी का एक ट्रक एटा आ रहा था. ट्रक गदनपुर गांव के पास नहर से पहले झाड़ियों में पलट गया. इस हादसे में किसी के भी चोटिल होने की खबर नहीं है. आर्मी के जवानों ने रेस्क्यू कर ट्रक को झाड़ियों से निकाल लिया.
दरअसल आगरा की तरफ से आर्मी के कुछ ट्रक एटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक गदनपुर गांव के पास बनी नहर से पहले झाड़ियों में घुस गया. झाड़ियों में घुसने की वजह से ट्रक पलट गया. आनन-फानन में आर्मी ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को निकालने की कोशिश शुरू कर दी. आर्मी के जवानों ने कुछ देर की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को झाड़ियों से निकाल लिया.
रेस्क्यू के दौरान आर्मी ने एटा-टूंडला मार्ग को थोड़ी देर के लिए सील कर दिया. किसी के भी ट्रक के पास जाने पर रोक लगा दी गई थी, जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया. करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा. इस दौरान देहात कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.