एटा: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन कंपाउंड में एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला बीती रात का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी आज सुबह होने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.
कैसे हुई घटना
- एटा पुलिस लाइन कंपाउंड का मामला.
- नूतन यादव आगरा की रहने वाली बताई जा रही हैं.
- एपीओ नूतन यादव एक साल पहले ही एटा आईं थीं.
- वह जलेसर कचहरी में तैनात थीं.
- पुलिस कंपाउंड में रह रही एपीओ नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- घटना की जानकारी होते ही एसएसपी स्वप्निल ममगाई भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
- बताया जा रहा है कि एपीओ नूतन यादव को हत्यारों ने 4 से 5 गोलियां मारी हैं.
- पुलिस को मौके से पांच खोखे गोली के बरामद हुए हैं.
- पुलिस इस घटना के पीछे किसी नजदीकी का हाथ बता रही है.
- पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सुबह नौ बजे लगभग यह सूचना आई कि एक एपीओ (सरकारी वकील) हैं, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना स्थल पर हमारे एसओ, सीओ तुरंत पहुंचे और मुआयना किया. हमारी फोरेंसिक टीम और मैं खुद मौके पर हूं. अभी तक हमने पाया है कि किसी निजी कारण से ही इनको गोली मारी गई है.
-स्वप्निल ममगाई, एसएसपी