ETV Bharat / state

किसान विरोधी है भाजपा सरकार: अजय कुमार लल्लू - किसान विरोधी है भाजपा सरकार

एटा पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी है. इसका किसानों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है.

ajay kumar lallu in etah
अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर निशाना साधा.
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 2:32 PM IST

एटा: न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम को लेकर शनिवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एटा पहुंचे. यहां उन्होंने अलीगंज ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में हम एक मजबूत संगठन के साथ उभरेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

'सरकार ने किसानों पर लिखवाए थे मुकदमे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 के समय में जब आलू के भाव सस्ते थे, तब किसानों ने आलू को सड़कों पर फेंका था, तब सरकार ने किसानों पर मुकदमे लिखवाए थे. यह सरकार किसान विरोधी है. कृषि बिल के संशोधन में सरकार ने जमाखोरी को बढ़ावा दिया है. एमएसपी को समाप्त करना और किसानों की जमीनों पर गिद्धी नजर रखने काम इस सरकार ने किया है.

'सरकार का क्रूर चेहरा आया सामने'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के अलावा कई प्रदेशों के किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार किसानों से बात क्यों नहीं करना चाहती है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सड़कों पर गड्ढे खोद देना, उन पर पानी डालना और आंसू गैस के गोले छोड़ना, यह तानाशाही नहीं तो और क्या है. सरकार का क्रूर चेहरा सबके सामने आ गया है.

'किसानों से माफी मांगें मंत्री और सरकार'

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा द्वारा किसानों पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को गुंडे बताने वाले मंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार को भी जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'प्रदेश में जंगलराज'
बलरामपुर में पत्रकार की हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक पत्रकार को जिंदा जला दिया गया, लेकिन उसके हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है. वहीं जब पत्रकारों ने लव-जिहाद को लेकर सवाल किया कि आप इस कानून के कितने पक्ष में हैं तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जवाब देने से बचते नजर आए.

एटा: न्याय पंचायत सृजन कार्यक्रम को लेकर शनिवार की देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एटा पहुंचे. यहां उन्होंने अलीगंज ब्लॉक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 में हम एक मजबूत संगठन के साथ उभरेंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर साधा निशाना.

'सरकार ने किसानों पर लिखवाए थे मुकदमे'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2017 के समय में जब आलू के भाव सस्ते थे, तब किसानों ने आलू को सड़कों पर फेंका था, तब सरकार ने किसानों पर मुकदमे लिखवाए थे. यह सरकार किसान विरोधी है. कृषि बिल के संशोधन में सरकार ने जमाखोरी को बढ़ावा दिया है. एमएसपी को समाप्त करना और किसानों की जमीनों पर गिद्धी नजर रखने काम इस सरकार ने किया है.

'सरकार का क्रूर चेहरा आया सामने'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हरियाणा और पंजाब के अलावा कई प्रदेशों के किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार किसानों से बात क्यों नहीं करना चाहती है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सड़कों पर गड्ढे खोद देना, उन पर पानी डालना और आंसू गैस के गोले छोड़ना, यह तानाशाही नहीं तो और क्या है. सरकार का क्रूर चेहरा सबके सामने आ गया है.

'किसानों से माफी मांगें मंत्री और सरकार'

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल शर्मा द्वारा किसानों पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि किसानों को गुंडे बताने वाले मंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार को भी जनता से माफी मांगनी चाहिए.

'प्रदेश में जंगलराज'
बलरामपुर में पत्रकार की हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक पत्रकार को जिंदा जला दिया गया, लेकिन उसके हत्यारे अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है. वहीं जब पत्रकारों ने लव-जिहाद को लेकर सवाल किया कि आप इस कानून के कितने पक्ष में हैं तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जवाब देने से बचते नजर आए.

Last Updated : Nov 29, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.