एटा: अलीगंज थाना क्षेत्र के सुमौर गांव में दो दिन पहले पानी के विवाद में एक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है.
क्या है मामला-
- अलीगंज थाना क्षेत्र के सुमौर गांव में विपिन कुमार और पड़ोसी संतोष कुमार के बीच विवाद हुआ.
- दोनों के बच्चों में हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था.
- इसी बीच संतोष ने विपिन कुमार की गर्भवती पत्नी ममता देवी को गोली मार दी.
- ममता को गोली मारकर संतोष मौके से फरार हो गया.
- आनन-फानन ममता को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- इसके बाद हत्या के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे शुक्रवार को टपुआ मोड़ के पास गिरफ्तार किया.