एटा: जिले में बीते 24 घंटे के अंदर एक जज समेत 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार देर रात स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी की गई लिस्ट में चार पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी पुलिसकर्मी राजा का रामपुर थाने में तैनात हैं. सभी 27 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं.
दरअसल मंगलवार देर रात जारी की गई स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट में 27 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है, जिन लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनमें से दो लोग जलेसर क्षेत्र के सराय नगला तथा अकराबाद, दो लोग जजेस कॉलोनी एटा, 6 लोग कोतवाली रामपुर तथा 11 लोग सकीट क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.
इसके अलावा एक महिला कांशीराम आवास तथा तीन महिलाएं मरथरा इलाके की रहने वाली बताई जा रही हैं. वहीं एक शख्स कोतवाली देहात व एक शख्स अंबेडकरनगर एटा का रहने वाला है. इन सभी लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इनसे संबंधित लोगों की पहचान कर उनकी जांच कराने की बात कही है. सीएमओ डॉक्टर आरके गर्ग ने बताया है कि सभी के इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है.