एटा: जिले के दो अस्पतालों में क्वारंटाइन किए गए 120 लोगों में से अभी तक 80 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 40 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
80 लोगों की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव
जिला अस्पताल और सीएस अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. यहां भर्ती किए गए अभी तक 120 संदिग्ध मरीजों के सैंपल के नमूने जांच के लिए अलीगढ़ भेजे गए थे, जिनमें से 80 लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं. वहीं 40 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
सीएस अस्पताल में अभी 57 लोगों को और क्वॉरंटाइन किया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग उन्हीं लोगों को कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए जांच करा रहा है, जो किसी कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज के संपर्क में आए हों या फिर कहीं बाहर से आकर जिले में रुके हों.
बाहर से आए लोगों पर स्वास्थ्य विभाग नजर रखता है. शुरुआत में चीन से जो दंपति आए थे,उनकी जांच कराई गई. उसके बाद जैसे-जैसे लोग आते गए, उनकी सैंपलिंग होती गई.
-डॉ. अजय अग्रवाल, सीएमओ, एटा