एटा: जिले में तेज रफ़्तार दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. सड़क हादसे में बच्ची सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बाइक की भिड़ंत अलीगंज-कायमगंज रोड पर इंडेन पेट्रोल पंप के पास हुई.
ये भी पढे़: एटा: शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला.
19 फरवरी की देर शाम को कोतवाली अलीगंज के अंतर्गत अलीगंज-कायमगंज मार्ग पर इंडेन पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. बाइक सवार पटियाली से कायमगंज जा रहे टिंकल निवासी घोसगंज कासगंज और कायमगंज से घर जा रहे सुनील निवासी ककोड़ा रामपुर एटा की बाइकों में भिड़ंत हो गई. इसमें इन दोनों के अलावा टिंकल की मां सूरजमुखी और बेटी भी गम्भीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची दो एम्बुलेंस ने चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉ. सर्वेश ने सुनील, टिंकल और सूरजमुखी की हालत गम्भीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया.