ETV Bharat / state

एटा में 230 पेटी अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार - 230 पेटी अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

यूपी के एटा में पुलिस ने 230 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब बरामद की, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये है. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को जेल भेज दिया है.

अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:26 PM IST

एटा: पंचायत चुनाव के करीब आते ही प्रदेश में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. जिले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 230 पेटी अवैध कच्ची शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानें पूरा मामला
ताजा मामला 8 मार्च की रात का है. एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि तस्कर अवैध गैरप्रान्तीय शराब लेकर जा रहे हैं. आबकारी टीम ने एसओजी और थाना पुलिस को साथ लेकर पेट्रोलिंग की. एटा-आगरा हाइवे पर गगन पुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोका. जब उसकी तलाशी ली गयी तो देखा गया कि ट्रक में ऊपर तो भूसी की बोरियां लदी हुई हैं और अंदर अवैध शराब रखी है. मौके से पुलिस ने 230 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब बरामद की, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है.

इस मामले में एसएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात, एसओजी टीम और आबकारी टीम ने मिलकर आगरा रोड पर एक ट्रक को रोका. ट्रक की तलाशी ली गयी तो धान की भूसी के नीचे अंतरराज्यीय अवैध शराब की 230 पेटिंया बरामद हुईं, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये हैं. इस मामले में जब दोनों तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो यह काम करता है. उन्होंने बताया कि यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी और दोनों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है.

एटा: पंचायत चुनाव के करीब आते ही प्रदेश में पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है. जिले में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 230 पेटी अवैध कच्ची शराब बरामद की है. जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानें पूरा मामला
ताजा मामला 8 मार्च की रात का है. एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुखबिर द्वारा आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि तस्कर अवैध गैरप्रान्तीय शराब लेकर जा रहे हैं. आबकारी टीम ने एसओजी और थाना पुलिस को साथ लेकर पेट्रोलिंग की. एटा-आगरा हाइवे पर गगन पुर के पास संदिग्ध ट्रक को रोका. जब उसकी तलाशी ली गयी तो देखा गया कि ट्रक में ऊपर तो भूसी की बोरियां लदी हुई हैं और अंदर अवैध शराब रखी है. मौके से पुलिस ने 230 पेटी अवैध गैरप्रान्तीय शराब बरामद की, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है.

इस मामले में एसएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कोतवाली देहात, एसओजी टीम और आबकारी टीम ने मिलकर आगरा रोड पर एक ट्रक को रोका. ट्रक की तलाशी ली गयी तो धान की भूसी के नीचे अंतरराज्यीय अवैध शराब की 230 पेटिंया बरामद हुईं, जिसकी कीमत 21 लाख रुपये हैं. इस मामले में जब दोनों तस्करों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है, जो यह काम करता है. उन्होंने बताया कि यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी और दोनों तस्करों को जेल भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.