देवरिया: लॉकडाउन के चलते मजदूरों की रोजी रोटी बन्द होने लगी. इसी के तहत जिले में एक युवक करीब एक हजार किलोमीटर साइकिल से सफर कर अकेले हरियाणा से देवरिया अपने गांव जिगना मिश्र पहुंचा.
जिगिना मिश्र निवासी विकास कुमार हरियाणा के धारुहेड़ा में हीरो कम्पनी में काम करता है. लॉकडान के कारण कम्पनी से उसे वेतन नहीं मिला और मकान मालिक किराए के लिये परेशान करने लगा.
विकास धारुहेड़ा में एक साइकिल से कम्पनी आता जाता था. वही साइकिल लेकर विकास हरियाणा से अपने गांव के लिए निकल पड़ा. विकास ने बताया कि हाइवे पर पैदल सहित साइकिल से घर आने वालों की लम्बी कतार थी. रात के समय विकास लोगों की हुजूम के साथ सड़क के किनारे ही सो जाता था. सुबह होते ही साथियों के साथ सफर में चलना शुरू कर देता था. उसने करीब एक हजार किलोमीटर का सफर पूरा किया.