देवरिया: जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के खिलाफ विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में धरना देते हुए ज्ञापन सौंपा. वही उन्होंने कहा कि अगर जिले में अवैध रूप से चल रहे नर्सिग होम के खिलाफ विभाग कार्रवाई नहीं करता है तो मैं 26 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करूंगा.
कई बार दिया पत्रक
जिले में अवैध रूप से चल रहे फर्जी नर्सिंग होमों के खिलाफ लगातार विश्व हिंदू सेना धरना प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर बुधवार को विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय नाथ चौबे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया. वहीं उन्होंने कहा कि हमने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कई बार पत्रक दिया था कि जिले में चल रहे फर्जी नर्सिग होमों पर कार्रवाई की जाए.
कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की धमकी दी
दिग्विजय नाथ चौबे ने कहा कि झोला छाप डॉक्टरों द्वारा अन्य चिकित्सकों की डिग्री लगा के रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है, लेकिन जिस चिकित्सक के नाम से रजिस्ट्रेशन है वो मौके पर नहीं रहते हैं. झोला छाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों के प्राण लिए जा रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इन फर्जी नर्सिग होमों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो मैं 26 जनवरी को कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करूंगा.