देवरिया: जनपद के एसओजी टीम और रामपुर कारखाना पुलिस ने हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी कर अभियुक्तों के कब्जे से 250 ग्राम हेरोइन बरामद किया. इसकी कीमत इंटरनेशनल बाजार में 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
एसओजी प्रभारी और रामपुर कारखाना के थानाध्यक्ष क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. देवरिया कसया मार्ग पर पटनवापुल के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान कसया की तरफ से एक बाइक पर तीन युवक आते हुए दिखाई दिए. बाइक सवार पुलिस को देख गाड़ी घुमा कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि एक युवक वहां से भागने में कामयाब हो गया.
एक तस्कर का नाम सूरज सिंह निवासी गोरखपुर और दूसरे ने यशराज श्रीवास्तव उर्फ अनुराग श्रीवास्तव जिला कुशीनगर बताया. पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों अभियुक्तों के पास से 250 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने मौके से बाइक को भी बरामद किया. अभियुक्तों ने फरार साथी प्रभाकर गोड़ के बारे में भी जानकारी दिया. तस्करों के पास से बरामद 250 ग्राम हेरोइन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- देवरिया महोत्सव: खेसारी लाल यादव के प्रोग्राम में बेकाबू हुई भीड़, तोड़ी कुर्सियां