ETV Bharat / state

देवरिया: मुम्बई से लौटे 2 युवक मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 31

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार को दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. दोनों पांच दिन पहले ट्रक के जरिए मुम्बई से अपने गांव लौटे थे. दोनों युवकों को अब एल वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेज दिया गया है. वहीं अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें 3 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

corona case in deoria
देवरिया में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मिले.
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:47 PM IST

देवरिया: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 2 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. दोनों युवक पांच दिन पहले ट्रक से मुम्बई से अपने गांव लौटे थे. प्रशासन ने दोनों युवकों के गांव को सील कर सैनिटाइज किया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सलेमपुर कोतवाली कस्बा और लार के डुमरी गांव में दो युवकों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों युवक मुम्बई के एक फैक्ट्री में काम करते थे. ट्रक के जरिए दोनों पांच दिन पहले अपने गांव लौटे थे और गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन हुए थे.

संक्रमितों की संख्या पहुंची 31

दोनों युवक को तेज बुखार आने के बाद डॉक्टरों ने दोनों का कोरोना सैंपल बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा था. शुक्रवार दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद दोनों को एल वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेज दिया गया. वहीं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें 3 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

गांव को किया गया सील

दोनों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सलेमपुर कोतवाली के कस्बा और लार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके साथ ही गांव में डॉक्टरों की टीम लगा कर संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

ऑरेंज जोन से रेड जोन हो सकता है जिला

जिस तरह प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि देवरिया ऑरेंज जोन से जल्द ही रेड जोन घोषित हो सकता है.


ये भी पढ़ें- देवरिया: बाग और पोल्ट्री फॉर्म में रुकने मजबूर हैं प्रवासी मजदूर

देवरिया: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 2 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया. दोनों युवक पांच दिन पहले ट्रक से मुम्बई से अपने गांव लौटे थे. प्रशासन ने दोनों युवकों के गांव को सील कर सैनिटाइज किया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

सलेमपुर कोतवाली कस्बा और लार के डुमरी गांव में दो युवकों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. दोनों युवक मुम्बई के एक फैक्ट्री में काम करते थे. ट्रक के जरिए दोनों पांच दिन पहले अपने गांव लौटे थे और गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन हुए थे.

संक्रमितों की संख्या पहुंची 31

दोनों युवक को तेज बुखार आने के बाद डॉक्टरों ने दोनों का कोरोना सैंपल बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा था. शुक्रवार दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद दोनों को एल वन हॉस्पिटल गोरखपुर भेज दिया गया. वहीं अब जिले में संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें 3 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

गांव को किया गया सील

दोनों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सलेमपुर कोतवाली के कस्बा और लार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव को प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके साथ ही गांव में डॉक्टरों की टीम लगा कर संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.

ऑरेंज जोन से रेड जोन हो सकता है जिला

जिस तरह प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, इससे अंदाज लगाया जा रहा है कि देवरिया ऑरेंज जोन से जल्द ही रेड जोन घोषित हो सकता है.


ये भी पढ़ें- देवरिया: बाग और पोल्ट्री फॉर्म में रुकने मजबूर हैं प्रवासी मजदूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.