देवरिया: जिले के पथरदेवा पुलिस चौकी के पास सोमवार की सुबह कार और टेंपो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. वहीं पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने में जुटी गई है.
तरकुलवा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के रहने वाले मुन्ना मद्धेशिया टैंपो चलाता है. सोमवार की सुबह वह कंचनपुर चौराहे से छह यात्रियों को बैठाकर बघौचघाट जा रहा था. टैंपो बघौचघाट-कंचनपुर मार्ग पर पथरदेवा पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े.
हादसे के बाद कार चालक लोगों की भीड़ को देख कार छोड़ कर फरार हो गया. हादसे में टेंपो में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. हादसे में गंभीर रुप से घायल टेंपो चालक मुन्ना को चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है, जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. तरकुलवा थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर हुई है, जिसमे दो लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.