देवरिया: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्व. उपेंद्र दत्त शुक्ल के तेरहवीं पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देवरिया नागरी प्रचारिणी सभागार में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे, प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम पद के उम्मीदवार बने.
स्वर्गीय शुक्ल की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए देवरिया के भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. अंतर्यामी सिंह ने कहा कि उपेंद्र शुक्ल असाधारण व्यक्ति एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. जनसंघ के जमाने से वह हमेशा अपने पथ पर अडिग रहे. कठिन संघर्षों से वह सामान्य से विभिन्न पदों पर रहते हुए. क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहित प्रदेश उपाध्यक्ष तक का सफर उन्होंने तय किया. उनके जैसा तेजस्वी व्यक्तित्व, ओजस्वी वक्ता, कार्यकर्ताओं के प्रति समर्पित होने वाला व्यक्तित्व दलों में बहुत कम होते हैं. पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा क्षति है.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय मणि त्रिपाठी ने कहा कि जब कार्यकर्ता की परिभाषा पूछी जाएगी, तब उपेंद्र शुक्ल का नाम लिया जाएगा. उनकी पहचान कर्मयोगी, सचल धारा, ओजस्वी विचार के प्रतिमूर्ति के रूप में जानी जाएगी. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए यह दुख का क्षण है. कार्यकर्ताओं के प्रति शुक्ल का समर्पण अद्भुत था.