देवरिया : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण साधु-संत ही करेंगे. वहीं कृषि मंत्री ने अंतरिम बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. इस दौरान पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इन लोगों ने देश और प्रदेश को बिगाड़ने का काम किया है.
दरअसल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को अपने गृह जनपद देवरिया में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. शुक्रवार को इसी के लिए एक धर्म संसद हुई है. कृषि मंत्री ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण साधु-संतों के द्वारा ही कराया जाएगा. वहीं जब राम मंदिर को लेकर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने को लेकर सवाल किया गया तो कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एप्लिकेशन दिया है. जो 67 एकड़ अविवादित जमीन है, जिसको कल्याण सिंह की सरकार ने एक्वायर किया था. उसको सुप्रीम कोर्ट डिनोटिफाइ कर दे, जिससे कि हम वहां मंदिर निर्माण कर सकें.
कांग्रेस ने लगाया राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस जमीन को 1992 में एक्वायर कर लिया गया था. 67 एकड़ जमीन के मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी. वहां पर 2.77 एकड़ जमीन पहले से अविवादित रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार का दुष्परिणाम था कि सारी जमीन को डिनोटिफाइ करके सेंट्रल एक्ट के अंतर्गत अधिग्रहित कर लिया. इसी को लेकर हमारी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है कि उस जमीन को रिलीज कर दिया जाए. यदि उसको रिलीज कर देते हैं तो सारी समस्या का समाधान हो जाएगा. वहीं ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने गिरोह बनाया है. उस गिरोह को हम लोग कुछ नहीं समझते हैं.
पिछली सरकारों ने मवेशियों के नस्ल को किया खराब
इस दौरान जब आवारा पशुओं को लेकर मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि सारे जानवर हमारी सरकार में छोड़े गए हैं क्या ? उन्होंने कहा कि यह समस्या पिछले 15 वर्षों से चली आ रही है. कृषि मंत्री ने कहा कि जब हमने इस पर कार्य करना शुरू किया है तो इस पर बयान आने शुरू हो गए. कृषि मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने कोई काम नहीं किया, उन्होंने गायों की नश्ल को खराब कर दिया. इसको लेकर मैने काउंसिल में कहा था कि यह नस्ल बिगाड़ने वाले कौन लोग हैं ? पिछले सरकारों पर कटाक्ष करते हुऐ कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मवेशियों की नस्ल को खराब कर दिया गया है. प्रदेश के अंदर जो बिगाड़ने का काम हुआ है. सब पिछली सरकारों ने किया है और आज भी कर रहे हैं.