देवरिया: लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए देवरिया पुलिस कप्तान ने समाजसेवियों के साथ मिल कर जरूरत मंद लोगों के लिये एक पहल शुरूआत की है. पुलिस अधीक्षक अपने परिवार के साथ मिलकर जरूरतमन्द लोगों में निशुल्क राशन बांट रहे हैं.
पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र गुरुवार को पथरदेवा कस्बे के एक गांव में जाकर सामाजसेवी लोगों के साथ मिलकर सैकड़ों जरूरतमंद लोगों में राशन वितरण किया. वहीं अब यह कार्य पुलिस अधीक्षक की प्राथमिकता में शामिल हो चुका है. पुलिस अधिक्षक कभी-कभी अपने परिवार के साथ मिलकर मलिन बस्तियों में जाकर खुद अपने हाथों से भोजन का वितरण करते हैं.
पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन में एक ऐसा तबका भी है, जिनका काम काज ठप हैं. लॉकडाउन की वजह से वह घरों में हैं. शासन जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. इसके साथ ही समाजसेवी लोगों के साथ प्रशासन की मदद से गरीबों में राशन वितरित किया जा रहा है.