देवरिया: जिले के रुद्रपुर में दुग्घेश्वर नाथ मंदिर के पीछे हॉल में महिला जनसुनवाई और चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष मंजू चौधरी ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति की जानकारी भी दी.
'आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ें महिलाएं'
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष मंजू चौधरी ने कहा कि महिलाओं के स्वालम्बन, सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सरकार ने अनेक कार्यक्रम संचालित किए हैं. महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर की भी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार और अच्छी शिक्षा दें. बेटी और बहू में कोई भेदभाव न रखें. बेटों को महिलाओं की सम्मान सुरक्षा करने की सीख दें. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के जुड़ने और आत्मनिर्भरता की ओर आगें बढ़े. इसके साथ ही उन्होंने सुकन्या योजना, महिला सुरक्षा, स्वयं सहायता समूह, वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड लाइन सहित अनेक कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से फीडबैक भी लिया.
ये भी पढ़े: देवरिया के नए जिलाधिकारी बने आशुतोष निरंजन
इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी ऋचा पाण्डेय और खंड विकास अधिकारी कान्तिकेय मिश्रा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.