देवरिया: जिले के काशी राम आवास में रह रहे ढाई सौ गरीब मजदूर परिवारों पर लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिखाई पड़ रहा है. काम न मिलने के कारण अब यह गरीब परिवार भूखे सोने को मजबूर है. वहीं इन गरीब परिवारों के लिए देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र मददगार साबित हो रहे है. बुधवार को उन्होंने अपने परिवार के साथ इन गरीब परिवारों को लंच पैकेट वितरित किए.
![एसपी श्रीपति मिश्र ने पत्नी व बेटे संग 250 गरीब परिवारों को बांटे लंच पैकेट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-deoria-superintendent-of-police-shripatimishra-along-withwife-andson-distributed-distribution-amongtwo-hundred-andfifty-poor-laborers_15042020175912_1504f_1586953752_608.jpg)
सदर कोतवाली के काशीराम आवास में रह रहे लगभग ढाई सौ गरीब परिवारों की रोजी रोटी पर लॉकडाउन की वजह से ग्रहण लगा है. वहीं लॉकडाउन होने की वजह से काम न मिलने के कारण अब यह गरीब परिवार भूखे सोने को मजबूर है. लेकिन इन गरीबों के लिए देवरिया पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र मददगार साबित हो रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी कविता मिश्र व बेटे अंशुमान के साथ काशीराम आवास पहुंचे और उन्होंने ढाई सौ गरीब मजदूरों में लंच पैकेट बांटे.
![एसपी श्रीपति मिश्र ने पत्नी व बेटे संग 250 गरीब परिवारों को बांटे लंच पैकेट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-deoria-superintendent-of-police-shripatimishra-along-withwife-andson-distributed-distribution-amongtwo-hundred-andfifty-poor-laborers_15042020175912_1504f_1586953752_482.jpg)
इसे भी पढ़ें-...जानें क्यों 'कोरोना हॉटस्पॉट' पर पहुंचे BJP विधायक रमेश चंद्र मिश्रा
साथ ही उन्होंने काशी राम आवास में रह रहे लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई एवं बार-बार साबुन से हाथ धुलने तथा लाॅकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया.
![एसपी श्रीपति मिश्र ने पत्नी व बेटे संग 250 गरीब परिवारों को बांटे लंच पैकेट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-deo-01-deoria-superintendent-of-police-shripatimishra-along-withwife-andson-distributed-distribution-amongtwo-hundred-andfifty-poor-laborers_15042020175912_1504f_1586953752_714.jpg)