देवरिया: देवरिया जिले के शुगर मिल ग्राउंड में जनवादी पार्टी कि भाजपा हटाओ देश बचाओ जनक्रांति रैली में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा समाज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल कश्यप पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने कोरोना की दवाई की व्यवस्था न करके जनता से ताली और थाली बजाई. भाजपा केवल जनता को लूट रही है.
भाजपा लोगों को बहका रही
रैली में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता को बेवकूफ बना रही है. उसने किसानों और जनता से वादा किया था कि 15 लाख रुपये किसानों के अकाउंट में आएंगे, क्या किसानों के अकाउंट में 15 लाख रुपये आए? क्या दो करोड़ लोगों को नौकरी मिलीं? क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? भाजपा केवल जनता को बहकाती है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लगातार कार्य किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक मिसाल पेश की है. बीजेपी कोरोना के नाम पर जनता को लूट रही है. बीजेपी के हरियाणा के एक मंत्री ने वैक्सीन लगवाई, फिर भी वह कोरोना पॉजिटिव हो गए. बीजेपी ने केवल करोना काल में जनता से थाली और ताली बजाई थी. दवाई की कोई व्यवस्था नहीं की.
चलता रहेगा आंदोलन
अखिल भारतीय लबाना समाज के अध्यक्ष एसपी सिंह लबाना ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी के किसान कृषि बिल के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. पूरी दिल्ली को किसानों ने जाम किया हुआ है. धरने में पंजाब, हरियाणा और यूपी के बाकी प्रदेशों से लोग आए हैं. औरतें, बच्चे, बूढ़े भी आंदोलन में डटे हुए हैं. अगर केंद्र सरकार तत्काल ये कानून वापस नहीं लेती है तो यह धरना चलता रहेगा.