देवरियाः भलुअनी में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी में विलय नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि देश के सामने आज बहुत ही चुनौतियां हैं. मिशन-2022 में प्रसपा की सरकार बनने के बाद प्रत्येक परिवार के एक बेटी और एक बेटे को नौकरी दिलाई जाएगी. शिवपाल सिंह यादव सोमवार को मुख्य अतिथि के रूप में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस जनसभा का आयोजन प्रसपा कैंप कार्यालय करमटार शेरखां के परिसर में किया गया था.
'जनता मांग रही पुराने दिन'
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने तीन माह में भ्रष्टाचार खत्म करने को कहा था. आज सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार दिख रहा है. गैंगरेप और हत्याएं बढ़ गई हैं. भाजपा अच्छे दिन नहीं ला सकी. अब जनता कह रही है कि उन्हें पुराने दिन ही लौटा दिए जाएं.
'देवरिया में होगी रैली'
उन्होंने कहा कि मिशन-22 की सफलता के लिए देवरिया जिले में एक वृहद रैली होगी. प्रसपा किसी भी कीमत पर समाजवादी पार्टी में विलय नहीं करेगी. प्रसपा सभी छोटे दलों का गठबंधन करते हुए भाजपा सरकार को हटाएगी. इस दौरान उन्होंने प्रसपा जिलाध्यक्ष गिरेन्द्र प्रताप यादव को बरहज से प्रत्याशी बनाने की घोषणा भी की.
गिरेन्द्र प्रताप यादव ने किया ये वादा
प्रसपा जिलाध्यक्ष गिरेन्द्र प्रताप यादव ने इस पर शिवपाल सिंह यादव का आभार व्यक्त किया. गिरेन्द्र प्रताप ने कहा कि पार्टी को बुलंदी पर ले जाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. यहां विनय सिंह अमेठीया, यशवंत यादव, संत सियाराम जी महाराज, दीनदयाल यादव, छठ्ठू यादव, पवन यादव, जितेन्द्र यादव, लीलावती देवी, उषा देवी, पवन यादव, स्वामीनाथ यादव, इंद्रजीत यादव, प्रधान जयद्रत कुशवाहा, शिवदयाल कन्नौजिया, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, दीनदयाल यादव, मोहन यादव, नागेश्वर यादव, सिपाही यादव, बबलू चौहान, लालसाहब यादव, वीरेन्द्र यादव, बबलू यादव समेत अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण रहे.