देवरियाः जिले में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 12 केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए 6,336 मेडिकल और पौरामेडिकल स्टॉफ को वैक्सीन की डोज दिया जायेगा. वैक्सीनेशन के लिए 12 लोगों को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
कोविड-19 के टीकाकरण का दूसरा चरण
वैक्सीनेशन के लिए 12 लोगों को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसमें दस नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. एक एडिशनल सीएमओ, दो डिप्टी सीएमओ, डीपीएम, डीसीपीएम, जिला क्वालिटी मैनेजर, डीपीसी, सहायक मलेरिया अधिकारी, दो बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं. पहले चरण में 12,034 मेडिकल और पैरामेडिकल स्टॉफ का वैक्सीनेशन किया जाना है. 16 जनवरी को 286 लोगों को पहले चरण का टीका लगाया गया था. इसमें छूटे लोगों को इन तीन दिनों में टीका लगाया जायेगा. इसके लिए जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी सलेमपुर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, पीएचसी चकियवां, रामनाथ देवरिया, सोमनाथ, लार, तरकुलवा, देसही, देवरिया के पिपरा दौलाकदम, भटनी का चयन किया गया है. इसके लिए दो दिन 22 और अंतिम दिन 19 टीमें लगाई जायेंगी. सीएमओ डॉक्टर आलोक पांडेय ने बताया कि कोविड टीकाकरण की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया है.