देवरिया: सदर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी की जीत हो गई. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी की इस सीट पर हार हो गई. हार के बाद ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट कर के कहा कि हार से निराश न हो और मेहनत की जरूरत है. समाजवादी पार्टी हमेशा आप के हित की लड़ाई लड़ती रहेगी.
-
हार से निराश न हों और मेहनत की जरूरत।
— Brahma Shankar Tripathi (@BSTripathi1804) November 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जो निष्ठा से साथ लगे व बहुमूल्य मत दिया आप सभी का आभार
इतने कम समय मे देवरिया आकर चुनाव लड़ा सबका प्यार समर्थन मिला मैं आपका आभारी हूं,हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा।@samajwadiparty हमेशा आपके हित की लड़ाई लड़ती रहेगी।@yadavakhilesh pic.twitter.com/PJCCgE6kuP
">हार से निराश न हों और मेहनत की जरूरत।
— Brahma Shankar Tripathi (@BSTripathi1804) November 10, 2020
जो निष्ठा से साथ लगे व बहुमूल्य मत दिया आप सभी का आभार
इतने कम समय मे देवरिया आकर चुनाव लड़ा सबका प्यार समर्थन मिला मैं आपका आभारी हूं,हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा।@samajwadiparty हमेशा आपके हित की लड़ाई लड़ती रहेगी।@yadavakhilesh pic.twitter.com/PJCCgE6kuPहार से निराश न हों और मेहनत की जरूरत।
— Brahma Shankar Tripathi (@BSTripathi1804) November 10, 2020
जो निष्ठा से साथ लगे व बहुमूल्य मत दिया आप सभी का आभार
इतने कम समय मे देवरिया आकर चुनाव लड़ा सबका प्यार समर्थन मिला मैं आपका आभारी हूं,हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा।@samajwadiparty हमेशा आपके हित की लड़ाई लड़ती रहेगी।@yadavakhilesh pic.twitter.com/PJCCgE6kuP
बता दें कि देवरिया उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवार को जिताने के लिये सभी दाव पैतरे आजमाए थे. एक तरफ बीजेपी उम्मीदवार सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी को जिताने के लिये भाजपा के तमाम मंत्रियों ने लगातार कई जनसभाएं कीं. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा खुद चुनाव मैदान में उतर जनसभाएं कीं. वहीं बसपा के भी तमाम पूर्व मंत्री और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने भी अपने उम्मीदवार अभय नाथ त्रिपाठी के लिये जनसभा की.
चारों प्रमुख पार्टियों ने उतारे थे ब्राह्मण उम्मीदवार
देवरिया जिले में यह पहला विधानसभा चुनाव था, जहां चारों प्रमुख पार्टियों ने चार ब्राह्मण उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था. भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी को तो सपा ने ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को, बसपा ने अभय नाथ त्रिपाठी को तो कांग्रेस ने मुकुन्द भास्कर मणि त्रिपाठी को चुनाव मैदान में उतारा था. इस वजह से भी यह उपचुनाव प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ था.
बीजेपी उम्मीदवार डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी से चुनाव हारने के बाद सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ट्वीट करते हुए अपने समर्थक को कहा कि 'हार से निराश न हों और मेहनत की जरूरत है. जो निष्ठा से साथ लगे और बहुमूल्य मत दिया आप सभी का आभार. इतने कम समय में देवरिया आकर चुनाव लड़ा. सबका प्यार समर्थन मिला. मैं आपका आभारी हूं. हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा. समाजवादी पार्टी हमेशा आपके हित की लड़ाई लड़ती रहेगी'.