ETV Bharat / state

देवरिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 की तैयारियां तेज - देवरिया में जिला पंचायत चुनाव

यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. देवरिया जिले में भी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन भी जोरों शोरों से तैयारियों में जुट गया है.

तीव्र गति से किए जा रहे है कार्य
तीव्र गति से किए जा रहे है कार्य
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 2:24 PM IST

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही चुनाव में जिन मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगानी है, उनकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है. मानव संसाधन की तरफ से होने वाली फीडिंग को भी पूर्ण कर लिया गया है.

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं. इसमें पोलिंग पार्टी और इसके अलावा विभिन्न मजिस्ट्रेट व उनकी चुनाव की ड्यूटियां लगाई जाएंगी. इसके लिए मानव संसाधन से आने वाली फीडिंग पूर्ण कर ली गई हैं.

आवश्यक सामाग्रियों के तहत सिर्फ 1710 बैलेट बॉक्स की कमी है, इसकी पूर्ति के लिए आयोग को पत्र लिखा गया है. बाकी सारी सामाग्री प्राप्त व उपलब्ध हैं. इसके अलावा मानव संसाधनों के ट्रेनिंग का समय सारणी जारी कर दिया गया है, शीघ्र ही ट्रेनिंग शुरू करा दी जाएगी. चुनाव के दौरान एवं पूर्व में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए एवं शांन्तिपूर्ण मतदान के लिए संयुक्त मिटिंग कर ली गई है. सभी को जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है.

शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों, अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ा दी गई है. असलहा जमा कराने की कार्रवाई एवं अवैध शराब निष्कर्षण पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. हर हाल में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. मतगणना के लिए पोलिंग पार्टियां भी बना दी गई हैं. मतगणना स्थल भी चिह्नित कर दिए गए हैं. जो पोलिंग सेंटर व बूथ हैं, उस पर लगातार भ्रमण करके आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही चुनाव में जिन मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगानी है, उनकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है. मानव संसाधन की तरफ से होने वाली फीडिंग को भी पूर्ण कर लिया गया है.

पंचायत चुनाव की तैयारी तेज

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तीव्र गति से चल रही हैं. इसमें पोलिंग पार्टी और इसके अलावा विभिन्न मजिस्ट्रेट व उनकी चुनाव की ड्यूटियां लगाई जाएंगी. इसके लिए मानव संसाधन से आने वाली फीडिंग पूर्ण कर ली गई हैं.

आवश्यक सामाग्रियों के तहत सिर्फ 1710 बैलेट बॉक्स की कमी है, इसकी पूर्ति के लिए आयोग को पत्र लिखा गया है. बाकी सारी सामाग्री प्राप्त व उपलब्ध हैं. इसके अलावा मानव संसाधनों के ट्रेनिंग का समय सारणी जारी कर दिया गया है, शीघ्र ही ट्रेनिंग शुरू करा दी जाएगी. चुनाव के दौरान एवं पूर्व में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के लिए एवं शांन्तिपूर्ण मतदान के लिए संयुक्त मिटिंग कर ली गई है. सभी को जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है.

शान्तिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए असामाजिक तत्वों, अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ा दी गई है. असलहा जमा कराने की कार्रवाई एवं अवैध शराब निष्कर्षण पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. हर हाल में शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. मतगणना के लिए पोलिंग पार्टियां भी बना दी गई हैं. मतगणना स्थल भी चिह्नित कर दिए गए हैं. जो पोलिंग सेंटर व बूथ हैं, उस पर लगातार भ्रमण करके आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.