देवरिया : साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया. उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, अंकपत्र, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद पुलिस ने दोनों जालसाजों को जेल भेज दिया है.
दरअसल, आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थानाक्षेत्र के दरिया दयालपुर निवासी लल्लन चौहान की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार को फर्जी दस्तावेज तैयार करने का केस दर्ज किया था. शुक्रवार को राघवनगर में राधिका कंप्यूटर से मनीष कश्यप और रवि गुप्त को गिरफ्तार किया. ये दोनों सिंधीमिल कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से एक कंप्यूटर सेट, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, एक लैमिनेशन मशीन, 17 फर्जी अधार कार्ड, एक फर्जी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, 11 विभिन्न कम्पनियों/संस्थाओं के लेटर पैड, चार विभिंन कंपनियों के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, एक फर्जी डीएल, दो उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो, दो मोबाईल और 4310 रुपये बरामद किया गया.
इसे भी पढे़ं- 3 नवंबर को अयोध्या आ सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, दीपोत्सव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन
गिरफ्तार करने वाली इस टीम में सदर कोतवाल नवीन सिंह, प्रभारी साइबर सेल अश्वनी राय, एसआई मुकेश मिश्र, एसएसआई बदरूद्दीन, एसआई महेन्द्र मोहन मिश्र, हेड कांस्टेबल शिवमंगल, कांस्टेबल प्रद्युम्न जायसवाल, दीपक सोनी, दीपक सोनकर अनिल कुमार यादव, रीतेश सोनकर, नितिन सिंह शामिल रहे.