ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देवरिया जिले में पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे के पास से एक जालसाज को पकड़ा है, जिसके पास विभिन्न विभागों के 46 मोहर और ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के कागज बरामद किए गए हैं.

फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्जी दस्तावेज बनाने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:47 PM IST

देवरिया: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे के पास से एक जालसाज को पकड़ा है, जिसके पास विभिन्न विभागों के 46 मोहर और ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के कागज बरामद किए गए हैं.

दरअसल, बता दें कि पूरा मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे के पास का है. एक मुखबिर ने पुलिस और एसओजी टीम को सूचना दी कि देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति जा रहा है, जिसके पास विभिन्न विभागों के 46 मोहर व ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के कागजात मौजूद हैं. मुखबिर से सूचना मिलते ही गौरी बाजार थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंच कर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान आशीष मिश्रा पुत्र त्रिभुवन मिश्रा ग्राम बनकटा मिश्र के निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने जालसाज के पास से 46 मोहरें व ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के दर्जनों कागजात बरामद किये. सूत्र बताते हैं कि इन मोहरों में विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारियों के नाम की मोहर और विभाग की मोहरें पुलिस ने बरामद की हैं.

खनन विभाग का बाबू बनकर करता था काम
सूत्र बताते हैं कि आशीष मिश्रा जिले के बड़े अधिकारियों की नाक के नीचे रहकर खनन विभाग में बाबू बनकर काम करता था और ईंट-भट्टों के मालिकों को एनओसी दिया करता है, लेकिन खनन विभाग के अधिकारी यह सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए थे.

इस मामले में गौरी बाजार थाने के इंस्पेक्टर गिरजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसके पास विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारियों व विभाग की 46 मोहरें उसके पास से बरामद की गई हैं. जालसाज पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

देवरिया: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस और एसओजी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे के पास से एक जालसाज को पकड़ा है, जिसके पास विभिन्न विभागों के 46 मोहर और ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के कागज बरामद किए गए हैं.

दरअसल, बता दें कि पूरा मामला गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सिरजम चौराहे के पास का है. एक मुखबिर ने पुलिस और एसओजी टीम को सूचना दी कि देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति जा रहा है, जिसके पास विभिन्न विभागों के 46 मोहर व ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के कागजात मौजूद हैं. मुखबिर से सूचना मिलते ही गौरी बाजार थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंच कर जालसाज को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में उसकी पहचान आशीष मिश्रा पुत्र त्रिभुवन मिश्रा ग्राम बनकटा मिश्र के निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने जालसाज के पास से 46 मोहरें व ईंट-भट्टों की फर्जी एनओसी के दर्जनों कागजात बरामद किये. सूत्र बताते हैं कि इन मोहरों में विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारियों के नाम की मोहर और विभाग की मोहरें पुलिस ने बरामद की हैं.

खनन विभाग का बाबू बनकर करता था काम
सूत्र बताते हैं कि आशीष मिश्रा जिले के बड़े अधिकारियों की नाक के नीचे रहकर खनन विभाग में बाबू बनकर काम करता था और ईंट-भट्टों के मालिकों को एनओसी दिया करता है, लेकिन खनन विभाग के अधिकारी यह सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए थे.

इस मामले में गौरी बाजार थाने के इंस्पेक्टर गिरजेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जिसके पास विभिन्न विभागों के बड़े अधिकारियों व विभाग की 46 मोहरें उसके पास से बरामद की गई हैं. जालसाज पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.