कानपुर/प्रयागराज/मिर्जापुर: शहर के सीसामऊ उपचुनाव में जहां वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी, वहीं अब काउंटिंग 23 नवंबर को होगी. काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने अब रिटर्निंग आफिसर (आरओ) को सुझाव संबंधी पत्र भेजा है और यह पत्र विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल भी हो रहा है. पत्र में नसीम सोलंकी की मांग है कि हर मशीन की वीडियोग्राफी कराई जाए. साथ ही सपा के सभी मतगणना एजेंटों को आरओ की ओर से हर मशीन की फोटोकॉपी भी मुहैया कराई जाए.
सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी का कहना है एक राउंड की गिनती के बाद दोनों ओर से वोटों के रिकॉर्ड का मिलान कराया जाए. साथ ही दोनों ओर से सही जानकारी के बाद अगली मशीन वोट गिनने के लिए मंगवाई जाए. इस पूरे मामले पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा हमारी मांग है निष्पक्ष रूप से मतगणना की प्रक्रिया हो. अगर पुलिस या प्रशासनिक अफसर कोई बाधा उत्पन्न करेंगे, तो हम उस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने अधीनस्थों संग परखी तैयारियां: सीसामऊ उपचुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शुक्रवार को मतगणना स्थल पहुंचकर अधीनस्थों संग तैयारियां परखी. पुलिस आयुक्त ने डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार समेत अन्य अफसरों से कहा, कि मतगणना के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसका ध्यान रखना होगा.
दोपहर एक बजे तक नए विधायक को लेकर तस्वीर होगी साफ: शहर में शनिवार सुबह सात बजे से सीसामऊ उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो जाएगी. डीएम राकेश सिंह ने बताया कि 14 टेबलों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. कुल 20 चक्रों में मतगणना पूरी होगी. साथ ही मतगणना के दौरान सीसीटीवी कैमरा भी संचालित रहेंगे.
प्रयागराज में फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए शनिवार को वोटों की गिनती होगी. मतगणना से पहले भी समाजवादी पार्टी ने सत्ताधारी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. फूलपुर सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी और सपा एमएलसी मान सिंह यादव ने मतगणना में गड़बड़ी की आशंका जतायी. साथ ही मतगणना में सत्ता का दुरुपयोग कर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया.
मिर्जापुर की मझवा विधानसभा को मिलेगा नया विधायक, मतगणना की तैयारियां पूरी
मिर्जापुर: जिले की मझवा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी. पूरे मतगणना परिसर को सीसीटीवी से लैस किया गया है. मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में कराई जाएगी. मतगणना के पहले जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन शुक्रवार के देर शाम मतगणना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. मतगणना के लिए लगाए गए टेबल के साथ ही मतगणना परिसर का जायजा लिया.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी. 5 बजे तक काउंटिंग संपन्न हो जाएगी. मतगणना 14 टेबल पर होगी. सबसे पहले पोस्ट बैलेट की गिनती की शुरुआत होगी. पूरी मतगणना 32 राउंड में पूरी होगी. प्रत्येक टेबल पर एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : कानपुर की 13 साल की बानी ने लिख डाली 15 दिलचस्प कहानियों वाली खास किताब, पढ़िए डिटेल