देवरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों के घर से न निकलने की अपील का असर दिख रहा है. अलग-अलग शहरों से सड़कों पर सन्नाटे की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं देवरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की गहन जांच की जा रही है. रिकार्ड के रूप में सभी यात्रियों का नाम पता नोट कर पुलिस अपने पास रख रही है, जिससे कोराना वायरस जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके.
पुलिस यात्रियों की रख रही डिटेल
देवरिया रेलवे स्टेशन पर बाहर से आ रहे यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस इन सभी यात्रियों के नाम पता सहित अन्य डिटेल रख रही है. ताकि इस महामारी से निपटने में सहूलियत मिले. यहां भी जनता कर्फ्यू का खासा असर दिख रहा है. स्टेशन परिसर में पूरा सन्नटा पसरा है.
कोरोना वायरस के संबंध में चेकिंग की जा रही है. साथ ही यात्रियों का नाम पता नोट कर उनका रिकॉर्ड रखा जा रहा है, जिससे वायरस को फैलने से रोका जा सके.
-अभिषेक कुमार तिवारी, दारोगा