ETV Bharat / state

मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे लोग सुन लें, मैं गरीब जाति का हूंः पीएम मोदी - गन्ना किसानों पर प्रधानमंत्री का बयान

देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गठबंधन के लोगों ने अपनी सरकार में देवरिया की चीनी मिलों को औने-पौने दामों बेच दिया, वो भी तब जब आपके खेतों में गन्ने की फसल खड़ी थी. यही बुआ-बबुआ की सचाई है.

पीएम मोदी का स्वागत करते भाजपा के नेता
author img

By

Published : May 12, 2019, 7:24 PM IST

देवरिया: जिले के रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी सीट, सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है. यह चुनाव देश में एक बुलंद सरकार देने का है. विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, वह लोग कान खोलकर सुन लें, मैं गरीब जाति का हूं.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

देवरिया में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

  • देवरिया जिले के रुद्रपुर में पीएम मोदी ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया.
  • पीएम मोदी को सुनने के लिए जनसभा में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी.
  • भीड़ देखकर गदगद हुए पीएम मोदी ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जनसभा में हुई कठिनाई के लिए मैं क्षमा मांग रहा हूं.
  • मैं आप सब को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी इस तपस्या को ब्याज सहित वापस लौटाऊंगा.

आतंकवाद पर विपक्षियों को पीएम ने घेरा

  • जनसभा में पीएम मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद पर विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
  • पीएम ने कहा कि कितने सारे चेहरे हैं, ये सारे चेहर बताएं कि हिंदुस्तान में सीना तानकर आतंकवाद के खिलाफ कौन लड़ सकता है.
  • ये सपा-बसपा और कांग्रेस वाले ऐसे लोग हैं, जो गली के गुंडों पर लगाम नहीं लगा सकते, ये आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे.
  • कांग्रेस ने बार्डर पर जवानों के सिर कटवाए और अब यूपी में वोट कटवा रही है.
  • पीएम ने कांग्रेस और गठबंधन को आतंकवाद का समर्थन करने वाला करार दिया.
  • आतंकवाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहन करने वाले यहीं लोग हैं.
  • कांग्रेस कहती है हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा-कवच और विशेष कानून भी जम्मू-कश्मीर से हटा देगी.
  • यही नहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून हटाने की बात कहती है.

मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं विरोधी

  • पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग हमेशा जाति की राजनीति करने वाले लोग हैं.
  • आज कल मोदी को गाली देने का काम कर रहे हैं.
  • पिछले तीन-चार दिनों से ये लोग मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.
  • जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते हैं, वो कान खोलकर सुन लें और उलझन में न रहें.
  • मोदी की एक जाति है, वह हैं गरीब. मैं गरीब जाति का हूं.
  • मैं गरीबी से निकलकर के ही यहां पहुंचा हूं. गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है.

सपा-बसपा पर साधा निशाना

  • जनसभा में पीएम मोदी ने सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला.
  • यहां तो ऐसे लोग हैं, जो ताजमहल के पत्थर, आलू, रेत, जमीन यहां तक कि पानी की टोटी को नहीं छोड़ते.
  • मैं बुआ-बबुआ से ज्यादा समय तक सीएम रहा हूं. उनकी संपत्ति से मेरी संपत्ति की तुलना कर लें.
  • बुआ-बबुआ ने बड़े-बड़े बंगले, फार्म हाउस और गाड़ियां बनाई है.
  • मैने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया है. गरीबी से निकला हूं और गरीबी के लिए लड़ रहा हूं.
  • इन लोगों ने देवरिया की चीनी मिलों को औने-पौने दामों बेच दिया, वो भी तब जब आपके खेतों में गन्ने की फसल खड़ी थी.
  • मायावती ने अपनी सरकार में मिलों को बेच दिया. यही बुआ-बबुआ की सचाई है.
  • यह चुनाव मोदी और भाजपा नहीं लड़ रही है. देश की जनता और ईमानदार नागरिक लड़ रहा है.

देवरिया: जिले के रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव किसी सीट, सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री बनाने का नहीं है. यह चुनाव देश में एक बुलंद सरकार देने का है. विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, वह लोग कान खोलकर सुन लें, मैं गरीब जाति का हूं.

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी

देवरिया में क्या-क्या बोले पीएम मोदी

  • देवरिया जिले के रुद्रपुर में पीएम मोदी ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया.
  • पीएम मोदी को सुनने के लिए जनसभा में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई थी.
  • भीड़ देखकर गदगद हुए पीएम मोदी ने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि जनसभा में हुई कठिनाई के लिए मैं क्षमा मांग रहा हूं.
  • मैं आप सब को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी इस तपस्या को ब्याज सहित वापस लौटाऊंगा.

आतंकवाद पर विपक्षियों को पीएम ने घेरा

  • जनसभा में पीएम मोदी ने नक्सलवाद और आतंकवाद पर विरोधी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
  • पीएम ने कहा कि कितने सारे चेहरे हैं, ये सारे चेहर बताएं कि हिंदुस्तान में सीना तानकर आतंकवाद के खिलाफ कौन लड़ सकता है.
  • ये सपा-बसपा और कांग्रेस वाले ऐसे लोग हैं, जो गली के गुंडों पर लगाम नहीं लगा सकते, ये आतंकवाद पर क्या लगाम लगाएंगे.
  • कांग्रेस ने बार्डर पर जवानों के सिर कटवाए और अब यूपी में वोट कटवा रही है.
  • पीएम ने कांग्रेस और गठबंधन को आतंकवाद का समर्थन करने वाला करार दिया.
  • आतंकवाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहन करने वाले यहीं लोग हैं.
  • कांग्रेस कहती है हमारे सैनिकों को मिला सुरक्षा-कवच और विशेष कानून भी जम्मू-कश्मीर से हटा देगी.
  • यही नहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह का कानून हटाने की बात कहती है.

मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं विरोधी

  • पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग हमेशा जाति की राजनीति करने वाले लोग हैं.
  • आज कल मोदी को गाली देने का काम कर रहे हैं.
  • पिछले तीन-चार दिनों से ये लोग मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.
  • जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते हैं, वो कान खोलकर सुन लें और उलझन में न रहें.
  • मोदी की एक जाति है, वह हैं गरीब. मैं गरीब जाति का हूं.
  • मैं गरीबी से निकलकर के ही यहां पहुंचा हूं. गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है.

सपा-बसपा पर साधा निशाना

  • जनसभा में पीएम मोदी ने सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला.
  • यहां तो ऐसे लोग हैं, जो ताजमहल के पत्थर, आलू, रेत, जमीन यहां तक कि पानी की टोटी को नहीं छोड़ते.
  • मैं बुआ-बबुआ से ज्यादा समय तक सीएम रहा हूं. उनकी संपत्ति से मेरी संपत्ति की तुलना कर लें.
  • बुआ-बबुआ ने बड़े-बड़े बंगले, फार्म हाउस और गाड़ियां बनाई है.
  • मैने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया है. गरीबी से निकला हूं और गरीबी के लिए लड़ रहा हूं.
  • इन लोगों ने देवरिया की चीनी मिलों को औने-पौने दामों बेच दिया, वो भी तब जब आपके खेतों में गन्ने की फसल खड़ी थी.
  • मायावती ने अपनी सरकार में मिलों को बेच दिया. यही बुआ-बबुआ की सचाई है.
  • यह चुनाव मोदी और भाजपा नहीं लड़ रही है. देश की जनता और ईमानदार नागरिक लड़ रहा है.
Intro:देवरिया रुद्रपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि कहा कि ये चुनाव किसी सीट या सांसद या मंत्री या प्रधानमंत्री बनानें का नही है ये देश मे एक बुलन्द सरकार देने का चुनाव है । भीड़ से गदगद हो कर प्रधानमंत्री ने लोगो से माफी मांगते हुये कहा कि कठिनाई के लिये क्षमा माँग रहा हूँ।मैं आप सब को विश्वास दिलाता हूं कि आपकी यह तपस्या व्याज के साथ लौटाऊंगा। विपक्षीयो पे बोलते हुये कहा कि जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट माँग रहे वो लोग कान खोल कर सुन ले मैं गरीब जाति का हु।


Body:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ किसी सीट सांसद बनाने का नही है ये देश मे बुलन्द सरकार बनाने का चुनाव है । पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कितने सारे चेहरे है बताये इस सारे चेहरों में हिंदुस्तान के साथ सीना तान कर के आतंकवाद के खिलाफ कौन लड़ सकता है।

ये सपा बसपा और कांग्रेस वाले ऐसे लोग है जो गली तक के गुंडे पर लगाम नही लगा सकते ये आतंकवाद पर क्या लगाम लगायेंगे।

कांग्रेस पर हमलावर होते हुये कहा कि कांग्रेस ने बार्डर पर जवानों के सिर कटवाये और उसके बाद अब यूपी में वोट कटवा रही हैं। कांग्रेस और गठबंन्धन को उन्होंने आतंकवाद का समर्थन करने वाला करार दिया।

पीएम मोदी ने कहा आतंकवाद और नक्सलवाद को प्रोत्साहन करने वाले ये लोग है कांग्रेस कहती है हमारे सैनिको को मिला सुरक्षा कवच उनको मिला वहां विशेष कानून ही वहाँ से हटा दी कांग्रेस कहती है कि देशद्रोह का कानून ही वो आ कर के हटा देगी। कांग्रेस चाहती है भारत के टुकड़े टुकड़े होने के नारे लगाने वाले मा भारतीय को गाली देने वाले नक्सलियों की मद्दत करने हमारे वीर जवानों को पथर मारने वाले सब मौज करे ये सब लोग जेल में सड़ने चाहिये कानून कांग्रेस खुलेआम कानून हटाने का दावा कर रही है वह चाहती है कि हमारे नौजवान कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहे ।

देवरिया और पूर्वांचल देश द्रोहियों को नक्सलियों को खुली सोच रखने वालों का साथ दे सकता हैं क्या ।

ये लोग दिल्ली में इस लिये सरकार बनाना चाह रहे है ताकि उनकी परिवारो और उनके करीबियों को इनसे लूट खसोट करने का लाइसेंस इनसे मिल जायेगा। कोई कोयला खायेगा तो कोई टेलीफोन में घपला करेगा कोई सेना के साजो सामान का लूट करेगा।





Conclusion:सपा बसपा पे हमला बोलते हुये कहा कि यहाँ तो ऐसे लोग है जो ताजमहल के पत्थर आलू रेत जमीन यहाँ तक कि पानी की टोटी को नही छोड़ते।

ये लोग हमेशा जाति की राजनीति करने वाले लोग आज कल क्या कर रहे है मोदी को गाली देते थे । अब क्या किया पिछले तीन चार दिन से आज कल वो मुझसे मेरी जाति का सर्टिफिकेट माँग रहे है । और जो लोग मोदी की जाति जानना चाहते है वो कान खोल के सुन ले और उलझन में न रहे मोदी की एक जाति है गरीब मैं गरीब जाति का हु । मैं गरीबी से निकल कर के ही यहाँ पहुचा हु गरीबी ही मेरी प्रेरणा रही है ।


रसोई में लकड़ी पर खाना बनाने में जो तकलीफ होती है वो मैन बचपन से देखी है बिना विजली के अंधेरे में क्या हाल होती है मैंने देखी और महसूस की है।मैने बिना विजली के ढिबरी के जला कर रात भर पठाई की है ।

बुआ बबुआ के बीच दरार आने लगी है मंच से मायावती बसपा के कार्यकर्ताओं से सपा को सीखने की नसीहत देती है । यह महामिलावती दोस्ती है 23 को चूर चूर होने वाली है । इनको अपना वजूद खतरे में नजर आ रहा है। मिलावट के लोग अफवाह उड़ा रहे है जो पैसा बैंक खाते में मोदी सरकार डलवा रही है वह चुनाव बाद बन्द हो जायेगी मैंने यह व्यवस्था किया है कि वह आगे भी मिलती रहेगी। 23 मई के बाद पांच एकड़ की सीमा भी छूट जायेगी और सभी किसानों को सहायता दी जायेगी।


बुआ बबुआ से से ज्यादे समय से सीएम रहा हूँ उनकी संपत्ति से मेरी सम्पत्ति से तुलना कर ले । उन्होंने बड़े बड़े बगले फार्म हाउस और गाड़ी बनाया है । मैने कभी सत्ता का दुरुपयोग नही किया है।गरीबी से निकला हु गरीबी के लिये लड़ रहा हूँ ।

देवरिया चीनी मिलों को औने पौने दामो बेच दिया आपके खेतो में गन्ना खड़ी थी और मायावती ने मिल बेच दिया ।

बुआ बबुआ ने क्या किया यही इनकी सचाई है इस चुनाव मोदी और भाजपा नही लड़ रही है देश की जनता और ईमानदार नागरिक लड़ रहा है । अपने इस सेवक को वापस लाने के लिये यह जनता का प्यार और आशीर्वाद है।

जनता देख रही है कि मेरे परिवार का दूर दूर तक का कोई रिश्तेदार राजनीति में नही है ग्राम पंचायत से लेकर संसद तक कोई रिश्तेदार राजनीति में नही है सवा सौ करोड़ मेरा परिवार है हर ईमानदार गरीब मेरा परिवार है ।

रिपोर्ट सत्य प्रकाश तिवारी
स्थान देवरिया
मो 9506606120

वीडियो एफटीपी से भेज रहा हूं।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.