देवरिया: करोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों को सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करने के लिए लगातार बताया जा रहा है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मजबूरी में पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ रही हैं और भगदड़ मच रहा है.
ताजा मामला जनपद के सब्जी मंडी का है. जहां कुछ सब्जी की दुकानें खुलने के बाद ही वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंच गए. उसके बाद वहां पर लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को हटाने का प्रयास किया. पुलिस के पहुंचते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
वहीं यातायात प्रभारी रामवृक्ष यादव का कहना था कुछ लोगों को मैसेज नहीं पहुंच पा रहा है. जो भी लोग आ रहे हैं उन्हें समझाया जा रहा है. लोग इसका सहयोग भी कर रहे हैं. जनपद में डोर टू डोर सब्जी दूध और फॉर्चून का सामान सारी चीजें सबके घरों पर डिलीवरी हो रही है.