ETV Bharat / state

बाल गृह बालिका कांड: तीन जिलों की बालिकाओं से निमहैंस की टीम ने की पूछताछ - देवरिया समाचार

बालिका गृह कांड की जांच कर रही निमहैंस की टीम ने मंगलवार को आठ बालिकाओं से जानकारी ली. यह सभी वर्ष 2018 में देवरिया के स्टेशन रोड स्थित बालिका गृह में रह चुकी हैं. सीबीआई की टीम के साथ ही निमहैंस की पांच महिला सदस्यों ने इन बालिकाओं से पूछताछ की. बलिया से सोमवार को ही 4 बालिकाओं को देवरिया लाया गया था.

बाल गृह बालिका कांड
बाल गृह बालिका कांड
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 3:36 PM IST

देवरिया: जिले के चर्चित बाल गृह बालिका कांड की जांच कर रही निमहैंस (National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, NIMHANS) की पांच महिला सदस्यों की टीम के साथसीबीआई ने बुधवार को 13 बालिकाओं से पूछताछ की. बालिकाओं से पूछताछ जिला पंचायत के डाक बंगले पर की गई. इसमें से 4 बलिया, 4 देवरिया और 5 बालिकाएं लखनऊ से लाई गईं थी. यह सभी बालिकाएं बालिकागृह में रह चुकी थीं.

13 बालिकाओं से पूछताछ

बेंगलुरु की निमहैंस (राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) की टीम 31 जनवरी को बाल गृह बालिका कांड की जांच करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंची थी. टीम की पांच महिला सदस्य शहर के एक प्राइवेट होटल में रुकी हुई हैं. वहीं बालिकाओं से पूछताछ के लिये जिला पंचायत के डाकबंगले को निमहैंस की टीम ने कैम्प कार्यालय बनाया है. बुधवार को (राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) टीम ने बालिकागृह में रह चुकी बलिया,देवरिया और लखनऊ की 13 बालिकाओं को बुला कर उनसे पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई के सदस्य भी मौजूद रहे. इस मामले में जुड़े और लोगो के बारे में भी टीम जानकारी इकट्ठा कर रही है.

क्या था मामला
देवरिया रेलवे स्टेशन रोड पर मां विध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका कांड का पर्दाफाश पांच अगस्त 2018 को हुआ था. इस मामले में संचालक गिरिजा त्रिपाठी समेत कई लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. पहले एसआईटी ने इस मामले की जांच कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सीबीआई गिरिजा त्रिपाठी समेत अन्य कई लोगों का बयान भी दर्ज कर चुकी है.

देवरिया: जिले के चर्चित बाल गृह बालिका कांड की जांच कर रही निमहैंस (National Institute of Mental Health & Neuro Sciences, NIMHANS) की पांच महिला सदस्यों की टीम के साथसीबीआई ने बुधवार को 13 बालिकाओं से पूछताछ की. बालिकाओं से पूछताछ जिला पंचायत के डाक बंगले पर की गई. इसमें से 4 बलिया, 4 देवरिया और 5 बालिकाएं लखनऊ से लाई गईं थी. यह सभी बालिकाएं बालिकागृह में रह चुकी थीं.

13 बालिकाओं से पूछताछ

बेंगलुरु की निमहैंस (राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) की टीम 31 जनवरी को बाल गृह बालिका कांड की जांच करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंची थी. टीम की पांच महिला सदस्य शहर के एक प्राइवेट होटल में रुकी हुई हैं. वहीं बालिकाओं से पूछताछ के लिये जिला पंचायत के डाकबंगले को निमहैंस की टीम ने कैम्प कार्यालय बनाया है. बुधवार को (राष्ट्रीय मानसिक जांच एवं स्नायु विज्ञान संस्थान) टीम ने बालिकागृह में रह चुकी बलिया,देवरिया और लखनऊ की 13 बालिकाओं को बुला कर उनसे पूछताछ की. इस दौरान सीबीआई के सदस्य भी मौजूद रहे. इस मामले में जुड़े और लोगो के बारे में भी टीम जानकारी इकट्ठा कर रही है.

क्या था मामला
देवरिया रेलवे स्टेशन रोड पर मां विध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका कांड का पर्दाफाश पांच अगस्त 2018 को हुआ था. इस मामले में संचालक गिरिजा त्रिपाठी समेत कई लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. पहले एसआईटी ने इस मामले की जांच कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सीबीआई गिरिजा त्रिपाठी समेत अन्य कई लोगों का बयान भी दर्ज कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.