देवरिया: जिले के रूद्रपुर नगर पंचायत के चेयरमैन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. चेयरमैन ने सड़कों पर रंगोली बनवाकर लोगों को कोरोनो वायरस के प्रति जागरूक किया और घर पर ही रहने की अपील की.
सड़क पर बनाई गई रंगोली
रूद्रपुर नगर पंचायत के चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में जमुनी चौराहे पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क पर रंगोली बनवाई गई. साथ ही लोगों से घर पर ही रहकर सुरक्षित रहने की अपील की गई.
घर पर रहने की अपील
सड़कों पर बने रंगोली में कोरोना के प्रति लोगों को सावधान करते हुए बताया जा रहा है कि बेवजह सड़कों पर न निकले. घर में ही रहकर लॉकडाउन का पालन करें और लोगों को सुरक्षित रखें.
सरकार का करें सहयोग
चेयरमैन वीरेन्द्र शर्मा ने कहा कि नगर पालिका की सड़कों पर रंगोली बना कर लोगों से अपील की गई है कि सरकार का सहयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके.