देवरिया: जिले के लार थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए पीड़ित परिवार से बाटी-चोखा की दावत मांगने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कप्तान ने संबंधित पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी की सौंपी है. हाल ही में थाने में फरियाद लेकर आयी एक पीड़िता के सामने एक पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा अश्लील हरकत करने का एक वीडियो भी वायरल हो चुका है.
थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक भारतीय थल सेना में जवान है. मौजूदा समय में जवान की तैनाती भारत-चीन सीमा लद्दाख में है. जवान ने गांव के बाहर मकान बनवाया है, जहां पर उसकी पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं. जवान की पत्नी ने बताया कि गांव के कुछ युवक बेटियों के साथ आए दिन छेड़खानी करते हैं और विरोध करने पर तेजाब फेंकने की धमकी देते हैं. इस डर से हम लोग एक महीने से घर से बाहर नहीं निकले हैं.
उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत लार थाने में की, जिसके बाद मौके पर पुलिस कांस्टेबल केडी यादव पहुंचे. पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिसकर्मी मदद के लिए बाटी-चोखा की दावत मांगने लगा. इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से की. पुलिस कप्तान श्रीपति मिश्र ने पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सीओ को सौंप दी.
वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद भी पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला नहीं दर्ज किया है. सलेमपुर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि शिकायकर्ता के द्वारा घर में पत्थर फेंकने की शिकायत की गई थी और मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.