देवरियाः पिछड़ावर्ग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री अनिल राजभर एक कार्यक्रम में शिरकत करने देवरिया पहुंचे. इस दौरान एक उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर तंज किया. बता दें कि दो दिन पगले प्रयागराज संगम में स्नान करने पहुंची थी. उनके गंगा स्नान पर बीजेपी के कई नेताओं ने खूब तंज करे.
दरअसल, मंत्री अनिल राजभर कार्यक्रम के बाद यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इन दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी के संगम स्नान पर जमकर तंज किया. उन्होंने कहा कि लोग कभी मंदिर में नहीं जाते थे वह आज संगम में डुबकी लगा रहे हैं भगवान उनको सद्बुद्धि दे कांग्रेस पार्टी उनको और प्रशिक्षित करें.
प्रियंका का गंगा स्नान बदलते भारत की तस्वीर
प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बदलते भारत की एक छोटी सी तस्वीर आप लोगों के बीच आई है. कल तक जो लोग मंदिर जाने से परहेज कर रहे थे, वह लोग मंदिर में जाने लगे हैं और संगम में डुबकी भी लगा रहे हैं. भगवान उनको सद्बुद्धि दे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने नेता को और प्रशिक्षित करके भेजती तो अच्छा रहता. वह तो हमारे प्रधानमंत्री जी का कारनामा है, उन्होंने नमामि गंगे नाम से अलग से विभाग बनाया. जिससे मां गंगा की निर्मलता और अविरल धारा बहती रहती है. इसके लिए बजट में अलग से प्रावधान करके उन्होंने जो मां गंगा को निर्मल करने का कार्य किया आज लोगों को डुबकी लगाने का उसमें अवसर मिल रहा है. भगवान उनको बुद्धि इसी तरह से दे.
सोशल मीडिया तक सीमित रह गई सपा
मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिए विपक्ष के पास कुछ बचा नहीं है. यह लोग सोशल मीडिया के दायरे में अपने को सीमित करके ट्विटर तक इनकी राजनीति सीमित है. जरा उससे बाहर निकल कर धरातल पर उतरने का प्रयास करें. अभी तक हम लोग देख रहे हैं कि मोदी के विरोध में विपक्ष ने अपना आपा खो दिया है. मोदी जी का विरोध करते-करते ये लोग कब देश का विरोध करने लग रहे हैं.
धरातल पर काम करती है भाजपा
अनिल राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया के अलावा, धरातल पर जनता के बीच रहकर राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन से बढ़कर कोई अदालत नहीं है. डेमोक्रेसी में आज जनता पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी है.