देवरियाः राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चन्द्रमुखी देवी गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय के सामने बने नव-निर्मित अस्थायी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरक्षण किया. उनके जनपद आगमन पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव और मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी देवी देवरिया जिले पहुंची. इस दौरान उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय के सामने बने वन स्टॉप सेंटर भवन का औचक निरक्षण किया. उन्होंने वन स्टॉप सेंटर के प्रत्येक कमरों और उसमें रखे अभिलेखों का निरीक्षण किया. वन स्टॉप सेंटर में आवासित होने वाली महिलाओं, बालिकाओं के मनोरंजन के दृष्टिगत इंडोर गेम की व्यवस्था किए जाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये. इसके अलावा उन्होंने नव-निर्मित भवन, जो पूर्व निर्धारित डिजाइन के आधार पर कार्यदायी संस्था आरइएस द्वारा बनवाया जा रहा है. उसमें शौचालय के गेट की दिशा में परिवर्तन करने का निर्देश दिए. वहीं उनके आगमन पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत कन्या जन्मोत्सव और मिशन शक्ति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया.
'आवाज दबाना नहीं, उठाना सीखें बेटियां'
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य चन्द्रमुखी देवी ने कहा कि एक छत के नीचे बेटियों को सुरक्षा के साथ न्याय मिल सके, इस मकसद से वन स्टॉप सेंटर का गठन किया गया है. उन्होने कहा कि बच्चियां देश की भविष्य हैं, बेटी सशक्त होंगी, तो देश भी सशक्त होगा. उन्होंने बेटियों को सीख देते हुए कहा कि बेटियां आवाज को दबाना नहीं, बल्कि अपने आवाज को उठाना सीखें.