ETV Bharat / state

होली हुई फीकी, नदी और तालाब में डूबने से पांच की मौत - देवरिया में नदी में डूबने से लोगों का मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया में होली खेलने के बाद नदी और तालाब में स्नान करने के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों की मौत अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई है. बरहज नदी में डूब रहे चार लोगों की जान एक गोताखोर ने बचा ली. उसे पुलिस ने पुरस्कार दिया है

डूबने से पांच की मौत.
डूबने से पांच की मौत.
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 12:38 AM IST

देवरियाः जिले के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को नदी और तालाब में डूब कर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नदी में डूब रहे चार लोगों को गोताखोर ने बचा लिया. पांच लोगों की मौत होने से कई परिवारों में होली की खुशियां मातम में बदल गईं.

मछुआरों ने चार की जिंदगी बचाई

बरहज में थाना घाट के सामने सरयू नदी में कुछ लोग स्नान कर रहे थे. इनमें से पांच लोग गहरे पानी में डूबने लगे. युवकों को डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर पास में मौजूद मछुआरे नदी में कूद गए. मछुआरों ने शिवम (23), बृजेश बोर्ड (20) निवासी हरनाडीह थाना बरहज, पन्नालाल (23) निवासी फुलवरिया पांडेय थाना बरहज, निकेत मिश्र( 22) निवासी करमटार थाना भलुअनी को बचा लिया. इस दौरान अनुराग गोंड (22) निवासी हरनाडीह थाना बरहज की नदी में डूबने से मौत हो गई. तीन घंटे के प्रयास के बाद मछुआरों ने युवक का शव नदी से निकाला. बरहज पुलिस ने नदी में डूब रहे लड़कों की जान बचाने वाले गोताखोर को पुरस्कृत किया है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव लड़ने के लिये खोज निकाली तरकीब, पिछड़े वर्ग की महिला से कराई बेटे की शादी

गंडक नदी में डूबने से तीन की जान गई

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलहाबाद वार्ड के रहने वाला अमित पांडे (15) सोमवार को स्नान करने के लिए छोटी गंडक नदी के नदावर घाट पर गया था. नदी में स्नान करते समय डूबने से उसकी मौत हो गई. भटनी थाना क्षेत्र के शिव बनकटा में छोटी गंडक नदी में स्नान करते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मरने वाले युवकों की पहचान कृष्णा (20) निवासी अमवा पांडेय थाना खुखुंदू और भटनी थाना क्षेत्र के शिवबनकटा गांव के रहने वाले कुश यादव (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर के रहने वाले अनिल प्रसाद (30 ) सोमवार की सुबह किसी कार्य से निकले थे. वह घटैलागाजी के पास तालाब में स्नान करते समय डूब गए. आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देवरियाः जिले के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को नदी और तालाब में डूब कर पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि नदी में डूब रहे चार लोगों को गोताखोर ने बचा लिया. पांच लोगों की मौत होने से कई परिवारों में होली की खुशियां मातम में बदल गईं.

मछुआरों ने चार की जिंदगी बचाई

बरहज में थाना घाट के सामने सरयू नदी में कुछ लोग स्नान कर रहे थे. इनमें से पांच लोग गहरे पानी में डूबने लगे. युवकों को डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर पास में मौजूद मछुआरे नदी में कूद गए. मछुआरों ने शिवम (23), बृजेश बोर्ड (20) निवासी हरनाडीह थाना बरहज, पन्नालाल (23) निवासी फुलवरिया पांडेय थाना बरहज, निकेत मिश्र( 22) निवासी करमटार थाना भलुअनी को बचा लिया. इस दौरान अनुराग गोंड (22) निवासी हरनाडीह थाना बरहज की नदी में डूबने से मौत हो गई. तीन घंटे के प्रयास के बाद मछुआरों ने युवक का शव नदी से निकाला. बरहज पुलिस ने नदी में डूब रहे लड़कों की जान बचाने वाले गोताखोर को पुरस्कृत किया है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव लड़ने के लिये खोज निकाली तरकीब, पिछड़े वर्ग की महिला से कराई बेटे की शादी

गंडक नदी में डूबने से तीन की जान गई

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के सलहाबाद वार्ड के रहने वाला अमित पांडे (15) सोमवार को स्नान करने के लिए छोटी गंडक नदी के नदावर घाट पर गया था. नदी में स्नान करते समय डूबने से उसकी मौत हो गई. भटनी थाना क्षेत्र के शिव बनकटा में छोटी गंडक नदी में स्नान करते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई. मरने वाले युवकों की पहचान कृष्णा (20) निवासी अमवा पांडेय थाना खुखुंदू और भटनी थाना क्षेत्र के शिवबनकटा गांव के रहने वाले कुश यादव (23) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर के रहने वाले अनिल प्रसाद (30 ) सोमवार की सुबह किसी कार्य से निकले थे. वह घटैलागाजी के पास तालाब में स्नान करते समय डूब गए. आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.