ETV Bharat / state

जेल के अन्दर से रंगदारी मांगने का खेल अब होगा खत्म, लगवाए जाएंगे ज्यादा क्षमता के जैमर - ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी

यूपी के देवरिया में जेल के अंदर से अपराध का कारोबार चलाने वाले अपराधियों के कारनामों पर अंकुश लग सकेगा. इसके लिए देवरिया जिला जेल प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी क्रम में जेल में लगे जैमर का पावर बढ़ने के लिए अधिकारियों को पत्र भेजा गया है.

जेल के अन्दर से रंगदारी मांगने का खेल अब होगा खत्म
जेल के अन्दर से रंगदारी मांगने का खेल अब होगा खत्म
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:34 AM IST

देवरिया: जिला जेल से कैदियों द्वारा रंगदारी मांगने के मामलों पर जेल प्रशासन अब पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिये जेल प्रशासन जेल में लगे जैमर की frequency (क्षमता) बढ़ाने जा रहा है. इसके बाद जेल में यूज हो रहे 4जी मोबाइलों के नेटवर्क को जैमर जाम कर सकेगा. इसके लिये जेल अधीक्षक के पी त्रिपाठी ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है.

जेल की चहारदीवारी के अंदर से चलाते थे जरायम की दुनिया
देवरिया जेल इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया है. यहां जेल के अंदर से कैदियों द्वारा रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आए थे. लाख प्रयासों के बाद भी इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा था, इसकी वजह यह है कि जेल कैम्पस में जो जैमर लगे है उनकी frequency (क्षमता) केवल 2जी और 3जी नेटवर्क को ही जाम कर सकती थी. इसकी वजह से जेल में बन्द बदमाश बड़े आराम से 4जी मोबाइल यूज कर के जेल की चारदीवारी के अन्दर बैठ अपनी जरायम की दुनिया चलाते थे और लोगों से रंगदारी मांगते थे.

4जी मोबाईल यूज कर जेल में बन्द बदमाश संदीप ने एक ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी
कुछ दिनों पहले जिला जेल में बन्द बदमाश संदीप ने 4जी मोबाईल यूज कर के महराजगंज के एक ठेकेदार को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी. जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया था. यह कोई पहली घटना नहीं थी. इसके पहले दो वर्ष पूर्व भी जेल में बन्द पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद पर भी एक लखनऊ के व्यापारी को फोन पर धमकी देने और जेल में लाकर पिटाई करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने सभी बैरकों की तलाशी की, इसमें जेल से 43 मोबाइल बरामद किये गये थे. जिसके बाद बाहुबली अतीक अहमद को देवरिया जेल से अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

इसके साथ मऊ का कुख्यात बदमाश रामाश्रय यादव ने भी जेल के अंदर से ही बेल्थरा के आटा व्यापारी अभिषेक बरनवाल से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. बाद में उसे भी देवरिया जेल लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि जैमर का पावर बढ़ने के लिए पत्र भेजा गया है. नई तकनीक का जैमर होने से काफी सहुलियत मिलेगी. जेल में भी पूरी सख्ती के साथ तलाशी ली जाती है.

देवरिया: जिला जेल से कैदियों द्वारा रंगदारी मांगने के मामलों पर जेल प्रशासन अब पूरी तरह रोक लगाने की तैयारी में जुट गया है. इसके लिये जेल प्रशासन जेल में लगे जैमर की frequency (क्षमता) बढ़ाने जा रहा है. इसके बाद जेल में यूज हो रहे 4जी मोबाइलों के नेटवर्क को जैमर जाम कर सकेगा. इसके लिये जेल अधीक्षक के पी त्रिपाठी ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है.

जेल की चहारदीवारी के अंदर से चलाते थे जरायम की दुनिया
देवरिया जेल इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया है. यहां जेल के अंदर से कैदियों द्वारा रंगदारी मांगने के कई मामले सामने आए थे. लाख प्रयासों के बाद भी इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा था, इसकी वजह यह है कि जेल कैम्पस में जो जैमर लगे है उनकी frequency (क्षमता) केवल 2जी और 3जी नेटवर्क को ही जाम कर सकती थी. इसकी वजह से जेल में बन्द बदमाश बड़े आराम से 4जी मोबाइल यूज कर के जेल की चारदीवारी के अन्दर बैठ अपनी जरायम की दुनिया चलाते थे और लोगों से रंगदारी मांगते थे.

4जी मोबाईल यूज कर जेल में बन्द बदमाश संदीप ने एक ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी
कुछ दिनों पहले जिला जेल में बन्द बदमाश संदीप ने 4जी मोबाईल यूज कर के महराजगंज के एक ठेकेदार को धमकी देकर रंगदारी मांगी थी. जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन से लेकर जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया था. यह कोई पहली घटना नहीं थी. इसके पहले दो वर्ष पूर्व भी जेल में बन्द पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद पर भी एक लखनऊ के व्यापारी को फोन पर धमकी देने और जेल में लाकर पिटाई करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने सभी बैरकों की तलाशी की, इसमें जेल से 43 मोबाइल बरामद किये गये थे. जिसके बाद बाहुबली अतीक अहमद को देवरिया जेल से अहमदाबाद जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

इसके साथ मऊ का कुख्यात बदमाश रामाश्रय यादव ने भी जेल के अंदर से ही बेल्थरा के आटा व्यापारी अभिषेक बरनवाल से तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. बाद में उसे भी देवरिया जेल लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

जेल अधीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि जैमर का पावर बढ़ने के लिए पत्र भेजा गया है. नई तकनीक का जैमर होने से काफी सहुलियत मिलेगी. जेल में भी पूरी सख्ती के साथ तलाशी ली जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.