ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास - देवरिया समाचार

चिकित्सा एव स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने देवरिया जिले में पीएचसी के शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया.

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 9:15 PM IST

देवरियाः प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को जिले भलुअनी विकासखंड अंतर्गत बहोर धनौती ग्राम में पीएचसी के शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया औरर वार्डों में भ्रमण का मरीजों के इलाज की हकीकत को जाना.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री जी ने टीम 11 एवं टीम 9 का गठन कर एक एक कार्य बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा के साथ ही एक एक जनता की जान बचाने की चिंता की. शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम भाव के कार्यों से इसमें सफलता मिली. दिन-रात काम कर कमियों को पूरा किया गया, जिससे इस वैश्विक महामारी का नियंत्रण हो सका है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. इससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं तथा वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित भी करें. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, तभी इस बीमारी से हम संक्रमित होने से बच सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन ही इस बीमारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 24000 स्वास्थ्य केंद्र है. प्रयास है कि सभी केंद्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त हो गई है.

यह भी पढ़ें-Uptet Validity: अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र



वहीं, कार्यक्रम में पहुंची कृषि मंत्री शाही ने कहा कि कोविड काल में कठिनाइयों को देखा गया है उसे त्वरित रूप से दूर करने का प्रयास किया गया, परिणाम स्वरूप प्रदेश में सबसे कम संक्रमित व क्षति रहा है. इसके साथ ही गेहूं क्रय से लेकर कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. गेहूं क्रय की अवधि 22 जून तक मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ा दी गई है. कृषकों को उनके उपज का सही मूल्य मिले,इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है और इस दिशा में कार्य करते हुए गेहूं की सर्वाधिक खरीदारी की गई है. देवरिया में 91000 एमटी की खरीदारी अब तक गेहूं की हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं.

देवरियाः प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बुधवार को जिले भलुअनी विकासखंड अंतर्गत बहोर धनौती ग्राम में पीएचसी के शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वैक्सीनेशन का जायजा लिया औरर वार्डों में भ्रमण का मरीजों के इलाज की हकीकत को जाना.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री जी ने टीम 11 एवं टीम 9 का गठन कर एक एक कार्य बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा के साथ ही एक एक जनता की जान बचाने की चिंता की. शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम भाव के कार्यों से इसमें सफलता मिली. दिन-रात काम कर कमियों को पूरा किया गया, जिससे इस वैश्विक महामारी का नियंत्रण हो सका है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है. इससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है.

स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
स्वास्थ्य मंत्री ने पीएचसी का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास
स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगवाएं तथा वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित भी करें. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, तभी इस बीमारी से हम संक्रमित होने से बच सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन ही इस बीमारी से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में छोटे बड़े मिलाकर लगभग 24000 स्वास्थ्य केंद्र है. प्रयास है कि सभी केंद्रों पर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति प्राप्त हो गई है.

यह भी पढ़ें-Uptet Validity: अब बार-बार नहीं देनी होगी परीक्षा, ताउम्र मान्य हुआ TET प्रमाण पत्र



वहीं, कार्यक्रम में पहुंची कृषि मंत्री शाही ने कहा कि कोविड काल में कठिनाइयों को देखा गया है उसे त्वरित रूप से दूर करने का प्रयास किया गया, परिणाम स्वरूप प्रदेश में सबसे कम संक्रमित व क्षति रहा है. इसके साथ ही गेहूं क्रय से लेकर कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. गेहूं क्रय की अवधि 22 जून तक मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ा दी गई है. कृषकों को उनके उपज का सही मूल्य मिले,इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है और इस दिशा में कार्य करते हुए गेहूं की सर्वाधिक खरीदारी की गई है. देवरिया में 91000 एमटी की खरीदारी अब तक गेहूं की हो चुकी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.