देवरिया: कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए देवरिया जनपद की स्वास्थ विभाग के डॉक्टरों के पास मास्क और सैनिटाइजर तक नहीं है. जिससे की वह खुद अपना भी बचाव कर सकें.
कोरोना वायरस को लेकर आज पूरा देश जागरूक है. सरकार लगातार इस महामारी से निपटने के लिये लोगों को मास्क और सैनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की एडवाइजरी दे रही है. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग के पास ही मास्क और सैनिटाइजर का ना होना अपने आप में ही सवाल खड़े कर रहा है.
देश के सभी सरकारी अस्पतालों में इस महामारी से निपटने के लिये आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. अस्पतालों में इस महामारी से निपटने के लिए सारी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि देवरिया जनपद इन सभी बातों से अभी भी अंजान बना हुआ है. जिले के लगभग सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर न आइसोलेशन वार्ड बने हैं और न ही अस्पतालों में मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ स्थित होटल ताज को अस्थाई रूप से किया गया बंद
वहीं ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर अजित पाल ने बताया कि हमारे यहां मास्क भरपूर मात्रा में नहीं है. जो भी पुराने मास्क है उसी से काम चलाया जा रहा है. हमारे फार्मासिस्ट देवरिया ऑफिस गये थे. उनको 10 मास्क मिले हैं. उसी से काम चलाया जा रहा है. यहां सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं है.