देवरिया: सलेमपुर कोतवाली पुलिस को कुछ दिनों से खबर मिल रही थी कि सलेमपुर कस्बे से सटे कुछ गांवों में बकरा चोर गिरोह सक्रिय है. ये गिरोह रात में लोगों के घरों में घुस कर बकरा चुरा लेते हैं. बाद में गिरोह मोटी रकम में इन बकरों को बेच देता है.
जब इस बात की सूचना सलेमपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी रॉय को हुई तो उन्होंने इस गिरोह को पकड़ने के लिये एक टीम बनाई. रात में पुलिसकर्मियों को उन गांवों में लगा दिया, जहां ये बकरा चोर गिरोह सक्रिय था. गुरुवार रात पुलिस टीम को किसी मुखबिर ने सूचना दी कि इस गिरोह के सभी लोग नवलपुर चौराहे पर हैं. वहीं पास के एक घर में बकरा भी है.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने बकरे के साथ इस गिरोह के पांचों सदस्यों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आए. वहीं इस दौरान सलेमपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर अश्वनी रॉय ने बताया कि चोरों के गिरोह की नवलपुर चौराहे पर होने की सूचना मिली, जहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी सलेमपुर के ही रहने वाले हैं. इनकी निशानदेही पर चोरी का एक बकरा भी बरामद हुआ है. सभी को कार्रवाई कर जेल भेजा गया है.