देवरियाः जिले के गौरीबाजार थाना के तेनुई गांव निवासी विनोद की आठ वर्षीय बेटी नताशा की तबियत अचानक गुरुवार को बिगाड़ गई. घर वाले उसे लेकर दोपहर में जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया.
शाम को करीब 4 बजे नताशा बेड से गायब हो गई. उस समय उसके साथ मौजूद उसके पिता बाहर किसी काम से गए थे. बेड से बच्ची के गायब होने की खबर मिलते ही अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और लापता बच्ची की तलाश शुरू कर दी.
रात करीब 8.30 बजे बच्ची आईसीयू वार्ड के बाहर घूमती हुई मिली. इसके बाद मामला शांत हुआ. इस बाबत सीएमएस डॉ. एएम वर्मा ने बताया कि बच्ची खेलते हुए वार्ड से बाहर चली गई थी. बरामदे में घूमते हुए मिली. इसमें स्टाफ नर्स की लापरवाही है. इसकी जांच कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- 109 साल की बुजुर्ग महिला को लगा कोरोना का टीका