देवरिया : पूर्व सांसद गोरख जायसवाल पौत्र मुरली मनोहर को जान से मारने की धमकी देने के मामले में नया मोड़ आ गया है. बुधवार को आरोपी ने एसपी से मिलकर धमकी भरे आडियो की जांच कराने की मांग की. साथ ही इसे साजिश बताया. एसपी ने जांच का आश्वासन दिया है. आरोप है कि भलुअनी पुलिस आरोपी की पत्नी को दो दिनों से थाने में बिठाए हुए है.
यह भी पढ़ें : अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कानूनगो पर योगी सरकार ने की कार्रवाई
पूर्व सांसद ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई
पूर्व सांसद गोरख प्रसाद जायसवाल सोमवार को अपने पौत्र मुरली मनोहर जायसवाल के साथ एसपी से मिले. मुरली मनोहर को जान से मारने की धमकी देने का एक ऑडियो एसपी को सुनाया. इसमें भलुअनी थाना के एक गांव निवासी व जेल से रिहा हुए बदमाश का नाम लेकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि बरहज विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व उनके पौत्र मुरली मनोहर जायसवाल को शनिवार को एक अनजाने नंबर से जान से मारने की धमकी मिली. आरोप है कि धमकी देने वाले बदमाश ने उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया. उनके परिवार के लोगों की हत्या की धमकी दी. पूर्व सांसद ने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई. फोन करने वाले ने अपना नाम बताते हुए कहा कि वह पूर्व में हत्या कर चुका है. इस समय जमानत पर जेल से बाहर है. वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाह रहा है.
यह भी पढ़ें : तेल डिपो में टैंकर के इंजन में लगी आग, एक कर्मचारी झुलसा
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी मिला था. आडियो की आवाज से उसकी आवाज का मिलान कराया जाएगा. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.