ETV Bharat / state

ग्राम समाज की जमीन पर अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने के मामले में 5 लोग गिरफ्तार - देवरिया समाचार

देवरिया में ग्राम समाज की जमीन पर जबरन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने और पुलिस पर पथराव के मामले में 9 नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है.

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित.
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 1:53 PM IST

देवरिया: जिले के लार थाना क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन पर जबरन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों ने किया पथराव
लार थाना क्षेत्र रेवली, तिलौली, लार रोड मार्ग पर भेवली गांव में ग्राम सभा की भूमि पर कुछ युवकों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए ऊंचा चबूतरा और सीढ़ी निर्माण कार्य करा लिया था. हालांकि यहां अभी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई थी. उधर, अवैध तरीके से मूर्ति लगाने से रोकने के लिए गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सलेमपुर एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में कुछ महिलाएं चबूतरे पर बैठ गईं. जिन्हें वहां मौजूद महिला कॉन्स्टेबलों मौके से हटाया. इस बीच कुछ लोग पुलिस प्रशासन पर पथराव करने लगे. इस पथराव में सीओ घायल हो गए. जिसके बाद हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को वहां से खदेड़ा और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़वा दिया. इस मामले में पुलिस ने गांव के लेखपाल राकेश प्रसाद की तहरीर पर 9 नामजद समेत अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-विशेष लेख : संविधान लेखन में डॉ अंबेडकर का अनुकरणीय प्रयास

गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं अराजकतत्व- सीओ
सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रयास कर रहे थे. अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. कुछ अराजक तत्व गांव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे.

देवरिया: जिले के लार थाना क्षेत्र में ग्राम सभा की जमीन पर जबरन बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी लोगों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों ने किया पथराव
लार थाना क्षेत्र रेवली, तिलौली, लार रोड मार्ग पर भेवली गांव में ग्राम सभा की भूमि पर कुछ युवकों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए ऊंचा चबूतरा और सीढ़ी निर्माण कार्य करा लिया था. हालांकि यहां अभी प्रतिमा स्थापित नहीं की गई थी. उधर, अवैध तरीके से मूर्ति लगाने से रोकने के लिए गांव के ही कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सलेमपुर एसडीएम ओमप्रकाश बरनवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया. इस दौरान प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में कुछ महिलाएं चबूतरे पर बैठ गईं. जिन्हें वहां मौजूद महिला कॉन्स्टेबलों मौके से हटाया. इस बीच कुछ लोग पुलिस प्रशासन पर पथराव करने लगे. इस पथराव में सीओ घायल हो गए. जिसके बाद हंगामा बढ़ते देख पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को वहां से खदेड़ा और जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को तोड़वा दिया. इस मामले में पुलिस ने गांव के लेखपाल राकेश प्रसाद की तहरीर पर 9 नामजद समेत अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-विशेष लेख : संविधान लेखन में डॉ अंबेडकर का अनुकरणीय प्रयास

गांव का माहौल खराब करना चाहते हैं अराजकतत्व- सीओ
सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा कर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रयास कर रहे थे. अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. कुछ अराजक तत्व गांव के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.