देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद वासियों से अपील की है. उन्होंने संक्रमण रोकने और चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक सहयोग अकाउंट खोला है, जिसमें जिले के समस्त नागरिकों से दान के रूप में सहयोग करने की अपील की है.
जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील
जिलाधिकारी द्वारा जारी की गयी अपील में कहा है कि जो भी व्यक्ति प्रशासन के सहयोग में दान देना चाहता है, वह अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में चेक और बैंक ड्राफ्ट दे सकता है. खाते में भी जमा किया जा सकता है. यह धनराशि कोविड मरीजों के उपचार एवं अन्य चिकित्सकीय सामाग्री की व्यवस्था पर खर्च की जायेगी.
इस खाते में कर सकते है अनुदान
इसके लिए जिला प्रशासन ने एचडी एफसी बैंक का अकाउंट 50100085778431 और आईएफएस कोड HDFC0000947 और बैंक खाते का नाम 'डिस्ट्रिक्ट सोशल रिस्पांसबिलिटी कमेटी' के नाम से खोला गया है.